हाइलाइट्स
दिल्ली मेट्रो ने गोकुलपुरी में हुई घटना के बाद मुआवजे की राशि बढ़ा दी है.
डीएमआरसी मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये क्षतिपूर्ति देगी.
Gokulpuri metro station news: दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ महीनों में कई हादसे देखने को मिल रहे हैं. पिंक लाइन पर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरने से घायल हुए 5 लोगों में से एक की मौत हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मृतक के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने का ऐलान किया है. साथ ही इस घटना के बाद डीएमआरसी के कई कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया है.
बता दें कि बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म की ओर स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए. उन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसी दौरान घायलों में से एक की मृत्यु हो गई.
इस घटना के बाद यातायात प्रभावित न हो इसलिए एक घंटे के भीतर तत्काल सड़क से मलबा हटा दिया गया. वहीं डीएमआरसी के दो अधिकारियों, एक प्रबंधक और सिविल विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को जांच लंबित रहने तक तत्काल निलंबित कर दिया गया और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा कार्यकारी निदेशक\सिविल\ओएंडएम हालात का जायजा लेने के लिए साइट पर पहुंच गए.
ये दिया जाएगा मुआवजा
डीएमआरसी ने बताया कि इस हादसे में जिसे मामूली चोटें आई हैं उन्हें 1 लाख रुपये, गंभीर चोट होने पर 5 लाख रुपये और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इतना ही नहीं डीएमआरसी के अधिकारी अस्पताल में हैं और घायलों को हरसंभव सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं.
सिंगल लाइन पर चल रही मेट्रो
इस घटना की पूरी जानकारी मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) के साथ साझा की गई है. जांच की जा रही है. वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौजपुर से शिव विहार तक के छोटे हिस्से पर ट्रेन सेवाओं को गोकुलपुरी स्टेशन पर अप प्लेटफॉर्म की ओर गिरे हुए हिस्से की देखभाल के लिए सिंगल लाइन पर चलाया जा रहा है, जिसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. हालांकि, पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
इतना ही नहीं डीएमआरसी भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपाय करने के लिए जांच कर रहा है. गोकुलपुरी में हुए हादसे को लेकर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार ने डीएमआरसी के सभी संबंधित विभागों को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में जोरदार सुरक्षा जांच करने के निर्देश जारी किए हैं.
दो महीने में दूसरी बार बढ़ाया मुआवजा
हालांकि इस घटना से करीब डेढ़ महीने पहले पहले इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला यात्री की साड़ी ट्रेन में फंसने और काफी दूर तक उसके घिसटने के बाद दिल्ली मेट्रो ने मृतक महिला के दोनों बच्चों को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. महिला इंद्रलोक से नांगलोई के लिए जा रही थी. हालांकि दूसरी घटना के तुरंत बाद डीएमआरसी ने मुआवजे की राशि बढ़ा दी है. दो महीने के अंदर यह दूसरी बार है जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के अंदर किसी भी प्रकार की घटना होने पर एक्स ग्रेशिया यानि क्षतिपूर्ति की धनराशि को बढ़ाया है.
डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि 2017 के नियमानुसार मेट्रो ट्रेन हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दी जाती थी लेकिन पिछली बार इसे 10 लाख रुपये बढ़ाकर 15 लाख करने के बाद अब एक बार फिर इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है.
.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 18:10 IST