Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वर्ष 2024 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे संसद के पटल पर बजट पेश किया जाएगा. निर्मला सीतारमण के लिए यह बजट कई मायनों में अनूठा है. एक तो वह अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी. अभी तक वे पूर्ण बजट ही पेश करती आई हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में यह दूसरा अंतरिम बजट है. निर्मला सीतारमण छठी बार बजट पेश करेंगी.

पिछली बार की भांति इस बार भी बजट पेपरलेस यानी डिजिटल रूप में ही पेश किया जाएगा. यह यूनियन बजट मोबाइल ऐप के माध्यम से पेश किया जाएगा. इस ऐप पर अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में बजट उपलब्ध करेगा. इसके अलावा बजट को यूनियन बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

संसद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा, जिसका प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर किया जाएगा. साथ ही संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब पर भी बजट को देखा और सुना जा सकता है. न्यूज18 हिंदी डॉट कॉम ने भी अपने पाठकों को बजट की पल-पल की खबर पहुंचाने के इंतजाम किए हैं. आप हमारी वेबसाइट, न्यूज 18 टीवी चैनल और यूट्यूब पर बजट के बारे में सबसे पहले खबरें पढ़ और देख सकते हैं.

एआई को लेकर हो सकती है घोषणा
अंतरिम बजट की घोषणाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ जानकारों का कहना है कि सरकार अंतरिम बजट में एआई तकनीक को लेकर कोई घोषणा कर सकती है. इस बजट में संकेत मिलता है कि सरकार ‘विकसित भारत’ लक्ष्य को साकार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई का लाभ उठाने के लिए क्या योजना बना रही है.

अंतरिम बजट और आम बजट
अंतरिम बजट कुछ महीने के लिए होता है, जबकि आम बजट पूरे एक साल के लिए होता है. अंतरिम बजट में सरकार नई योजनाएं या नीतियों की घोषणा नहीं करती है. आम बजट में सरकार कर दरों में बदलाव, नई टैक्स स्लैब, नई नीतियों और नई घोषणाओं का खुलासा करती है.

Tags: Budget, Business news in hindi, FM Nirmala Sitharaman, Nirmala sitharaman

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *