हाइलाइट्स
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए थे कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है
इस मामले में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को सबूत पेश करने के लिए कहा है.
नई दिल्ली. भाजपा नेता मंगलवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उनके विधायकों को खरीदने के लगाए गए आरोपों की जांच की मांग करेंगे. भाजपा ने केजरीवाल को अपने साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास चलने की चुनौती देते हुए कहा कि वह भी अपने आरोप की जांच की मांग एवं सबूत लेकर चलें, ताकि सच सामने आ सके. भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा खो चुके और भ्रष्टाचार में डूबे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पूर्व अपने वक्तव्य में कहा था कि भाजपा उनके सात विधायकों को पैसे के सहारे तोड़ने की कोशिश कर रही है.
सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल ने जो कहा है उसे साबित करना होगा. अन्यथा उन्हें उन बातों का परिणाम भुगतना होगा, जो वह बोलते हैं. उन्हें जो भी लगता है, वह कहते रहते हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे…” उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठे आरोप को लेकर मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर को एक पत्र सौंपकर इस पूरे मामले की जांच करने की मांग करेगा.
यह भी पढ़ें:- नौसेना ने सोमालियाई लुटेरों के छुड़ाए छक्के, किया ऐसा काम, ये मुस्लिम देश कर रहा भारत की तारीफ
‘किन विधायकों को दिया गया प्रलोभन’
सचदेवा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से मांग की जाएगी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जो झूठा आरोप लगाए हैं, उसकी तह तक जाएं. भाजपा यह भी मांग करेगी कि पुलिस अरविंद केजरीवाल से जानकारी ले कि आम आदमी पार्टी के किन विधायकों से भाजपा की ओर से किसने संपर्क किया और क्या प्रलोभन दिया? दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम पुलिस आयुक्त को जांच का मांग पत्र सौंपने जाएंगे और अगर अरविंद केजरीवाल ने जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर उनके पास कोई सबूत हैं तो वह सबूत लेकर उनके साथ पुलिस आयुक्त से मिलकर जांच की मांग करें ताकि सच सामने आए.
.
Tags: Aam aadmi party, Aap vs bjp, Arvind kejriwal, Bhartiya Janta Party
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 21:11 IST