अररिया. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार के पहले फेज में राहुल गांधी ने सीमांचल में दौरा करने अररिया पहुंचे. इसी कड़ी में राहुल गांधी का काफिला अररिया पहुंचा है. अररिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. राहुल गांधी ने शहर के चांदनी चौक पर संबोधन के बाद माँ खड़गेश्वरी काली मंदिर पहुंचे. यहां मुख्य पुजारी नानू बाबा ने राहुल गांधी को पूजा अर्चना कराई.
इस दौरान राहुल गांधी ने काली मंदिर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक भी किया और मंदिर के पुजारी नानू बाबा से आशीर्वाद मांगा. इसके बाद राहुल गांधी यादव कॉलेज में रात्रि विश्राम के लिए पहुंच चुके हैं. राहुल गांधी कल सुबह पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे. अररिया किशनगंज बॉर्डर चरघड़िया, जहानपुर, जोकीहाट, जीरो माईल होते हुए राहुल शहर के चांदनी चौक पहुंचे, जहां कुछ मिनट तक राहुल ने भीड़ को एड्रेस किया. इसके बाद काली मंदिर पहुंच मां काली की पूजा की और शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देखने के लिए अररिया में भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा है.
वहीं इससे पहले राहुल गांधी बिहार में न्याय यात्रा लेकर जब किशनगंज पहुंचे तो उनसे बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के बारे में कहा कि बिहार सामाजिक न्याय की भूमि रही है. बिना बिहार के सामाजिक न्याय की कल्पना नहीं की जा सकती है. सबको याद दिलाने आया हूं कि बिहार हमेशा आगे रहा है. हर क्रांति और आंदोलन में बिहार अगुआ बना है. राहुल गांधी ने किशनगंज में कहा कि बिहार के लोग इस बार भी एकजुट और आगे रहें. बता दें, 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में राहुल गांधी की एक बड़ी जनसभा होगी. इसकी तैयारी के लिए 25 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई है.
.
Tags: Bihar News, Purnia news, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 20:15 IST