रांची. बड़गाईं अंचल से जुड़े जमीन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. लगातार इस मामले मे ईडी के द्वारा पूछताछ का सिलसिला जारी है. इसी फेहरिस्त में पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया गया था. पूरे मामले में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार मुख्यमंत्री के द्वारा गुरुवार को इसी समन का जवाब भेजा गया है.
ईडी कार्यालय में सील बंद लिफाफे में यह जवाब मुख्यमंत्री सचिवालयकर्मी के द्वारा पहुंचाया गया है. सील बंद के लिफाफे में मुख्यमंत्री के द्वारा भेजा गया जवाब है जिसमे लिखा है, ‘ईडी का समन मिला है और इसका जवाब जल्द दिया जाएगा.’
समन को लेकर दिए गए इस जवाब ने स्पष्ट न तो कोई समय लिखा गया है और न ही कोई स्थान. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल ईडी दफ्तर नही जाएंगे. बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत कुमार को ऑफिस में आकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सवालों का जवाब देने को कहा था.
पूरा मामला बडगाई अंचल से जुड़ी जमीन का है और इस मामले में ईडी के द्वारा 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री के आवास में ही पूछताछ की गई थी. ईडी के सात सदस्यीय टीम के द्वारा यह पूछताछ की गई थी. करीब 7 घंटे चली पूछताछ में मुख्यमंत्री से कुल 18 सवाल भी पूछे गए थे.
कई सवालों का मुख्यमंत्री ने बेबाकी से जवाब दिया था. कई सवालों में मुख्यमंत्री के द्वारा जानकारी न होने की बात भी कही गई है. बता दे कि मुख्यमंत्री से पूछताछ में बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व कर्मी भानु के संबंध में पूछताछ की गई थी तो वही अंचलाधिकारी मनोज कुमार से संबंधित सवालों को लेकर भी पूछताछ की गई थी. अब इस मामले में मुख्यमंत्री से दोबारा पूछताछ होनी है.
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 24:14 IST