Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

8 घंटे तक कीचड़ में शूटिंग, खास सीक्वंस के लिए जूही परमार ने की हद पार, सुनाए ‘ये मेरी फैमिली 3’ के किस्से

नई दिल्ली: एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने शो ‘ये मेरी फैमिली’ के तीसरे सीजन पर खुलकर बात की. उन्होंने शो के कई किस्से भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि जब वह अपने को-स्‍टार के साथ शो का होली सीक्वेंस फिल्मा रही थीं, तो उन्‍हें आठ घंटे से अधिक समय तक कीचड़ में सने रहना पड़ा था. नया सीजन 1995 के दौर पर बना है और यह अवस्थी परिवार के जीवन के बारे में बताता है. यह एक सामान्य भारतीय घराने की कहानी को दिखाता है.

जूही ने बताया, ‘मैं पिछले दो दशकों की जर्नी के लिए आभारी हूं. पिछले साल मैंने सीजन दो के साथ ओटीटी में कदम रखा और मुझे जो प्रतिक्रिया मिली, वह जबरदस्त थी. मैं नीरजा के रूप में सीजन तीन के साथ इस यात्रा को जारी रखते हुए खुश हूं और यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक नए एपिसोड पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.’

होली सीक्वेंस शूट करना हुआ मुश्किल
जूही परमार ने शूटिंग से एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘पूरा शूट यादों से भरा था, लेकिन होली सबसे अच्छी थी. होली सीक्वेंस चुनौतीपूर्ण शूटिंग में से एक था और काम भी मजेदार था. यह राजेश और मैं ही थे जो 8 घंटे से अधिक समय तक कीचड़ में सने हुए थे.’ एक्‍ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने पूरा दिन प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठकर बिताया.

अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगी ‘ये मेरी फैमिली सीजन 3’
जूही परमार आखिर में बोलीं, ‘घर जाने से पहले सेट पर नहाया. इस दृश्य को फिल्माते समय हमें अपने बचपन के दिन याद आ गए. हम लोगों ने बहुत मस्ती की. दर्शकों को होली सीक्वेंस का मजा आने वाला है.’ शो ‘ये मेरी फैमिली सीजन 3’ अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा.

Tags: Bollywood actress, Tv actresses

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *