Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Delhi Police: 71 की उम्र में डॉक्‍टर साबह को जवानी का ऐसा जोश आया कि उन्‍होंने गूगल पर आपत्तिजनक सामग्री सर्च करना शुरू करना शुरू कर दी. इसी सर्चिंग के दौरान वह एक ऐसा कांड कर बैठे, जिसका झटका बिजली के 440 बोल्‍ट से भी ज्‍यादा खतरनाक था. इस बीच, डॉक्‍टर साहब की हालत सांप के मुंह में फंसे ऐसे छछूंदर सी हो गई कि वह ना ही इस कांड के बारे किसी को बता पा रहे थे, न ही उसके झटके को बर्दाश्‍त कर पा रहे थे. 

दरअसल, यह मामला पूर्वी दिल्‍ली इलाके में अपनी क्‍लीनिक चलाने वाले 71 वर्षीय डॉक्‍टर साहब से जुड़ा हुआ है. कुछ महीनों पहले मरीजों से फुर्सत होने के बाद डॉक्‍टर साहब रोज की तरह सोशल मीडिया पर आई तमाम पोस्‍ट को देखने में मशगूल हो गए थे. तभी उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से एक वीडियो क्‍लिप आती है. इस वीडियो क्लिप को देखते एक डॉक्‍टर साहब का चेहरा सफेद पड़ गया और पैरों तले जमीन खिसक गई.

डॉक्‍टर साहब कुछ समझ पाते, इससे पहले उनके फोन की घंटी बजने लगी. सामने से एक लड़की की आवाज थी. लड़की ने कुटिल हंसी के साथ डॉक्‍टर साहब से बोला, आपने वीडियो क्लिप तो देख ही ली होगी. यदि आप चाहते हो कि यह वीडियो क्लिप सिर्फ मेरे और आपके बीच रहे तो जल्‍दी से इस एकाउंट में रुपए ट्रांसफर कर दो. अबतक सोचने-समझने की शक्ति खो चुके अब तक डॉक्‍टर साहब ने रुपए ट्रांसफर कर दिए. 

यह भी पढ़ें: जैसे ही मुंह से निकले पंजाबी बोल, खुल गई 12 साल पुरानी पोल, सामने आया लुधियाना टू लंदन का झोल

सेक्सटॉर्शनिस्‍ट की बढ़ी मांगे और फिर…
ईस्‍ट दिल्‍ली के डीसीपी अपूर्व गुप्‍ता के अनुसार, डॉक्‍टर साहब से उगाही का शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार चलता रहा. कुछ ही समय में डॉक्‍टर साहब करीब लाखों रुपए ट्रांसफर कर चुके थे. अब सेक्सटॉर्शनिस्‍ट की मांगे बढ़ती जा रही थीं, जिनको पूरा कर पाना इनके बस की बात नहीं रह गई थी. बड़ी हिम्‍मत करके डॉक्‍टर साहब ने ईस्‍ट दिल्‍ली के साइबर थाने का दरवाजा खड़खटाया और पुलिस से अपनी आपबीती साझा की.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित डॉक्‍टर ने बताया कि कुछ लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में उनकी व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया है. ये लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर लगातार उनसे उगाही कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि अबतक वे इन सेक्सटॉर्शनिस्‍ट को 8.60 लाख रुपए का भुगतान कर चुके हैं. पुलिस ने मामले की गंभीतर को देखते हुए तत्‍काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें: 35000 फीट की ऊंचाई में उड़ रहा था विमान, अचानक यात्री ने कर दी एक ऐसी हरकत, खतरे में आई 350 यात्रियों की जिंदगी!

आरोपी के कब्‍जे से मिले आपत्तिजनक वीडियो
डीसीपी अपूर्व गुप्‍ता के अनुसार, मनी ट्रांजेक्‍शन की जांच में पता चला कि पीड़ित डॉक्‍टर द्वारा ट्रांसफर की गई राशि को हरियाणा, पंजाब और महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न खातों में ट्रांसफर किया गया है. जांच में यह भी पता कि मनी ट्रांजेक्‍शन के लिए जिस डिजिटल एकाउंट का इस्‍तेमाल किया गया था, उसका केवाईसी भी नहीं कराया गया था. वहीं मोबाइल नंबर के सीडीआर की जांच में आरोपियों की लोकेशन मेवात इलाके में पाई गई. 

जिसके बाद, एसएसओ साइबर ईस्‍ट के नेतृत्‍त में एसआई तलविंदर सिंह और हेडकॉन्‍स्‍टेबल राहुल त्‍यागी और विशाल ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान महफूज और आमिर के रूप में की गई है. आरोपी आमिर के कब्‍जे से जब्त मोबाइल से शिकायतकर्ता के दो आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं. साथ ही, वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया गया इंस्‍ट्रूमेंट भी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: नौकरी की चाहत में गया था रूस, 24 घंटे में टूटा बचपन का सपना, वापसी में खुला असल राज, और फिर…

आठ राज्‍यों के 25 लोगों को बनाया सेक्‍सटॉर्शन का शिकार
डीसीपी अपूर्व गुप्‍ता के अनुसार, आरोपियों के कब्‍जे से सेक्सटॉर्शन के लिए इस्‍तेमाल किए जाने वाले 5 स्मार्ट फोन, 2 कीपैड फोन, 11 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने तीन अन्‍य सेक्सटॉर्शन करने वाले अपराधियों के नामों का खुलाया किया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जांच में दिल्‍ली के चार मामलों सहित बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से सेक्‍सटॉर्शन के 25 मामलों का खुलासा हुआ है.

Tags: Cyber Crime, Delhi police, Extortion

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *