लखनऊ19 मिनट पहलेलेखक: अनुराग गुप्ता
- कॉपी लिंक
कितना दम है तुम्हारे रगों में आजमा लो, अभी जी करे जितना उतना दौड़ लगा लो…ये पक्तियां लखनऊ की आशा सिंह (58) पर सटीक बैठती है। जो पिछले 24 दिनों से रोजाना 50 किलोमीटर से ज्यादा की रनिंग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के बेहद करीब हैं।
अभी तक ये रिकॉर्ड 23 दिन का था। जिसे 2023 में मेगन कैसिडी