Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

34 साल बाद… रेप पीड़‍िता मां को इंसाफ द‍िलाने बेटा पहुंचा SC… पर बेटे की गवाही ही पड़ गई उल्‍टी, सुप्रीम कोर्ट ने खार‍िज की FIR

सुप्रीम कोर्ट ने बलात्‍कार के मामले में दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द कर दिया, क्योंकि इस मामले में कथित घटना के 34 साल बाद केस दर्ज कराया गया था. इस मामले की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच गुवाहाटी हाईकोर्ट के पारित आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें सीआरपीसी की धारा 482 के तहत अपीलकर्ता द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था. आईपीसी की धारा 376/506 के तहत आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने के आधार पर थी.

दरअसल, इस मामले में, 4 दिसंबर 2016 को पीड़िता के बेटे ने FIR दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में पीड़‍िता ने कहा था कि जब वह 15 साल की थी तो अपीलकर्ता ने उसके साथ रेप किया था. इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी और उसने 7 अप्रैल 1983 को एक बच्चे को जन्म दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई. हालांकि इस मामले में सुनवाई करने वाले मजिस्ट्रेट ने पीड़‍िता के बेटे की याच‍िका को खारिज कर दिया और आदेश दिया कि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लिया जाए.

न‍िचली अदालत और हाईकोर्ट में भी खार‍िज हो चुकी है याच‍िका

इस मामले से परेशान होकर मामले में अपीलकर्ता बेटे ने CRPC की धारा 482 के तहत हाईकोर्ट के सामने अर्जी दायर की. हाईकोर्ट ने भी इस याच‍िका को खार‍िज कर द‍िया, ज‍िसके बाद बेटे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि इस मामले में पीड़‍िता ने एफआईआर में कहा है कि अपराध के समय वह नाबालिग थी, भले ही इसे सहमति से कहा गया हो लेकिन IPC की धारा 376 के तहत अपराध बनाया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने जांच के बाद जांच अधिकारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट देखी और पाया कि पीड़िता और उसके बेटे ने भी बयान दर्ज कराया था. इस बयान में याचिकाकर्ता के बेटे ने यह भी स्वीकार किया कि अपीलकर्ता उसे अपने बेटे के रूप में नकद धन और अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा था. वहीं इसी फाइनल रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल अपीलकर्ता जिनका नाम सुरेश गरोडिया है उनकी संपत्ति के लालच के कारण पीड़‍िता ने अपने याचिकाकर्ता बेटे के साथ मिलकर 34 साल के बाद एफआईआर दर्ज की है.

Tags: Rape victim, Supreme Court

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *