मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई देश की आर्थिक राजधानी के साथ ही सितारों की नगरी के तौर पर भी जानी जाती है. मुंबई रिलय एस्टेट सेक्टर के लिहाज से भी एक बड़ा मार्केट है. यहां लगातार बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य चलता रहता है, ताकि सपनों के नगर में रहने का ख्वाब देख रहे लोगों को अपना आशियाना मिल सके. मुंबई के कुछ इलाकों में प्रॉपर्टी रेट इतनी हाई है कि वहां रह पाना आमलोगों के लिए बस एक ख्वाब भर ही होता है. इन सबके बीच, मुंबई से एक दुखद घटना समाने आई है. चौबीस मंजिला इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां मचान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. इससे इतनी जोर की आवाज आई कि लोग भी चौंग गई. जानमाल का भी नुकसालन हुआ है.
जानकारी के अनुसार, मुंबई के बोरीवली में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत के मचान का एक हिस्सा गिर जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दिन के वक्त सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक पर हुई. पुलिस ने घटना के संबंध में इमारत के ठेकेदार, एक साइट इंजीनियर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
नवी मुंबई में 24 घंटे में 6 बच्चे लापता होने से हड़कंप, एक को पुलिस ने खोजा, अचानक क्यों हुआ ऐसा?
24 मंजिला इमारत का निर्माण
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन 24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल से मचान का कुछ हिस्सा गिर गया, जिससे 4 श्रमिक घायल हो गए. उन्हें कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में भर्ती चौथे पीड़ित की हालत गंभीर है. अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही नगर निगम के कर्मी और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे.
मृतकों की पहचान
निगम के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोरंजन समतदार (42), शंकर बैद्य (26) और पीयूष हलधर (42) के रूप में हुई है, जबकि घायल श्रमिक सुशील गुप्ता (36) को गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में रखा गया है. वरिष्ठ निरीक्षक नीनाद सावंत ने बताया, ‘हमने इमारत के ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए और 338 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में जांच की जा रही है.’
(इनपुट: भाषा)
.
Tags: Building collapsed news, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 07:59 IST