Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

24 घंटे में 4 क्रिकेटरों ने खेला 100वां टेस्ट; एक ने मारी बाजी, 2 रहे सुपर फ्लॉप, चौथे का रहा कैसा प्रदर्शन?

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड के लिए पिछले 24 घंटे ऐतिहासिक रहे हैं. इस दौरान दुनिया के अलग-अलग देशों के 4 क्रिकेटरों ने अपना 100वां टेस्ट मैच (100th Test) खेला. ये चार क्रिकेटर हैं भारत के रविचंद्रन अश्विन, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और टिम साउदी. आइए जानते हैं कि इन क्रिकेटरों ने अपने 100वें टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन किया.

पिछले 24 घंटे में जिन 4 खिलाड़ियों ने 100वें टेस्ट के एलीट क्लब में जगह बनाई, उनमें अपना खेल दिखाने का मौका सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मिला. अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में इस मौके को दोनों हाथों से लपका और इंग्लैंड के 4 विकेट झटक ले गए. अश्विन ने कुलदीप यादव (5 विकेट) के साथ मिलकर इंग्लैंड को 218 के स्कोर पर समेटने में अहम रोल अदा किया.

100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय बने अश्विन, क्या आप जानते हैं बाकी 13 नाम, सबसे पहले किसने छुआ था यह मकाम

आर अश्विन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट (India vs England) में 4 विकेट लेकर जहां अपने 100वें मैच को यादगार बनाया. वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने एक बार फिर निराश किया. इंग्लैंड का यह बैटर 18 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुआ. उनका स्ट्राइक रेट 161 से अधिक रहा. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) निश्चित तौर पर इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ स्टाइल वाली क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा सके और छोटा सा केमियो खेलकर आउट हो गए. इस तरह भारत-इंग्लैंड सीरीज में बेयरस्टो का एक अदद अर्धशतक बनाने का अरमान फिर अधूरा रह गया.

आठ मार्च को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू हुआ. क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा यह मैच केन विलियम्सन और टिम साउदी का 100वां टेस्ट भी है. टिम साउदी न्यूजीलैंड के कप्तान हैं. टिम साउदी (Tim Southee) बतौर कप्तान टॉस करने उतरे लेकिन सिक्का उनके पक्ष में नहीं गिरा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पिच की शुरुआती नमी का फायदा उठाया.

पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 84 रन के भीतर अपने टॉप-5 विकेट गंवा दिए. आउट होने वाले बैटर्स में केन विलियम्सन (Kane Williamson) भी शामिल रहे. विलियम्सन सिर्फ 17 रन बना सके. इस तरह वे इस मैच में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसी उनसे उम्मीद रहती है. जहां तक टिम साउदी का सवाल है तो वह स्पेशलिस्ट मीडियम पेसर हैं और उन्हें अपने मौके का इंतजार है.

Tags: India Vs England, Jonny Bairstow, Kane williamson, R ashwin, Tim Southee

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *