नई दिल्ली. बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में पुलिस ने एक घर पर दस्तक दी तो अंदर का नाजारा देखकर उसकी आंखें फटी रह गईं. पुलिस ने उस घर से 2 महिलाओं सहित 45 लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का एक्शन देखकर पूरे इलाके के लोग हैरान रह गए, हर कोई यही सवाल कर रहा था कि आखिर यहां हुआ क्या है, जो इतनी रात को पुलिस ने इतने सारे लोगों को एकसाथ गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल यह घर शाम होने के साथ रोशन होने लगता था. अंधेरा होने के साथ घर में लोगों की भीड़ बढ़ती जाती और अंदर से अजीब-अजीब आवाजें आती थी. ऐसे में आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दे दी, जिसके बाद पुलिस भी देर रात उस घर पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो देखा कि अंदर जमकर जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने फिर इस गैंग में शामिल 2 महिलाओं सहित कुल 45 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- AAP उम्मीदवार ने मांगी रैली की इजाजत तो मिली गालियां, हरियाणा सरकार ने कैथल के SDM को किया सस्पेंड
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जिमी चिरम ने बताया कि स्थानीय पुलिस को शुक्रवार रात मुल्तान नगर के एक घर में जुआ गैंग संचालित होने की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई की. चिरम ने कहा, ‘इंस्पेक्टर पवन कुमार और सब इंस्पेक्टर चंदन पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने घर पर छापा मारा और दो महिलाओं सहित 45 लोगों को पकड़ लिया.’
यह भी पढ़ें- ‘बहुत चिंताजनक…’, वकीलों की किस हरकत पर नाराज हुए CJI चंद्रचूड़? कहा- मत भूलें कि…
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 9,53,495 रुपये कैश, ताश के 18 पैकेट, 16 पासे, कठोर प्लास्टिक के 25 आयताकार टोकन और 96 गोल टोकन बरामद किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पश्चिम विहार पुलिस थाना में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता की धारा 186 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 08:57 IST