नई दिल्लीः मास्टर फिल्म निर्माता शंकर अगली बार कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं, और वह कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ (Indian 2) पेश करेंगे. ‘इंडियन 2’ इस जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मोस्ट अवेटेड सीक्वल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. इस बीच, इंटरनेट पर चल रही ताजा चर्चा में दावा किया गया है कि मनीषा कोइराला ‘इंडियन 2’ में एक छोटी भूमिका निभा सकती हैं. मनीषा कोइराला ने ‘इंडियन’ में कमल हासन के साथ मुख्य भूमिका निभाई और हाल ही में मुंबई में उनकी मुलाकात निर्देशक शंकर से हुई.
मनीषा कोइराला एक हफ्ते पहले मुंबई में निर्देशक शंकर से मिलीं और उन्होंने अपने ‘इंडियन’ और ‘मुधलवन’ निर्देशक से मिलने पर खुशी व्यक्त करने के लिए अपने सोशल मीडिया पेज पर तस्वीर साझा की है. निर्देशक शंकर के साथ मनीषा कोइराला की नई क्लिक ने अटकलें लगाईं कि वो ‘इंडियन 2’ में एक कैमियो भूमिका में दिखाई दे सकती हैं क्योंकि उन्होंने 1996 में आए प्रीक्वल में मुख्य महिला भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब सुनने में आ रहा है कि वे सीक्वल में भी कमल हासन के साथ एक कैमियो रोल प्ले कर सकती हैं. वो अपनी आवाज के जरिए भी इस आने वाली फिल्म में अपना सहयोग दे सकती हैं. हालांकि, अभी तक मनीषा के इंडियन 2 में शामिल होने को लेकर किसी तरह की मेकर्स की ओर से घोषणा नहीं हुई है.
कमल हासन ‘इंडियन 2’ में एक बार फिर सेनापति के रूप में दिखाई देंगे और भ्रष्टाचार विरोधी सामाजिक ड्रामा है. इसमें काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, प्रिया भवानी शंकर, विवेक, नेदुमुदी वेणु और बॉबी सिम्हा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म को 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है और ये लंबे वक्त से पेंडिंग है जिस वजह से फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: Kamal haasan, Manisha Koirala, South cinema News
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 17:30 IST