Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

18वें जन्‍मदिन पर पिता ने दिया ऐसा गिफ्ट, जिसने भी देखा तो बोला- बाप हो तो ऐसा

नई दिल्‍ली. एक किशोर का 18 साल की उम्र तक पहुंचने का बेहद अधिक महत्‍व होता है. वो अब वयस्‍क कहलाता है. व्‍यवसायी विवेक कुमार रूंगटा ने अपने बेटे के वयस्‍क होने के इस पल को और भी यादगार बना दिया. 18वें बर्थडे के मौके पर इस युवक को पिता ने उसकी पसंदीदा कार लेम्बोर्गिनी हुराकन एसटीओ बतौर गिफ्ट दी. पांच करोड़ की भारी भरकम कीमत वाली कार प्राप्‍त कर बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पिता बेटे को लेम्बोर्गिनी कार गिफ्ट कर रहे हैं.

व्‍यवसायी विवेक कुमार रूंगटा और उनके बेटे तरुष के बीच का दिल छू लेने वाला पल आपके चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला देगा. तरुष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर किया है. उसने लिखा, “मेरे सपनों की कार के उपहार के साथ मेरे 18वें जन्मदिन को जादुई बनाने के लिए मेरे अद्भुत पिता विवेक कुमार रूंगटा को अत्यधिक प्यार और आभार! आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए सब कुछ है.”

यह भी पढ़ें:- कौन लगा रहा हमारे चांद के चक्‍कर…NASA ने कैद की उड़ने वाले सिल्‍वर ऑब्‍जेक्‍ट की तस्‍वीर, कहीं UFO तो नहीं?

वीडियो में देखा जा सकता है कि विवेक रूंगटा अपने बेटे तारुष के साथ लेम्बोर्गिनी डीलरशिप में प्रवेश करते हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, पीले रंग की लग्जरी कार काले रंग के ढके कपड़े से बाहर आती है. अंत में, बेटा तरुष अपने पिता को गले लगाता है.

यह वायरल वीडियो पिछले महीने पोस्ट किया गया था. तब से अब तक इसे इंस्‍टाग्राम पर 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. बाप-बेटे की इस जोड़ी का वीडियो लेम्बोर्गिनी अबू धाबी और दुबई के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी पोस्ट किया गया. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. बहुत से लोग पिता-पुत्र के प्‍यार को काफी पसंद कर रहे हैं. एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा-बाप हो तो ऐसा. इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्‍होंने कम उम्र में बेटे को इतनी महंगी कार देने की आलोचना भी की.

Tags: Birthday party, Gift, Latest viral video

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *