Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

12वीं के बाद सीधे करें MBA, आईआईएम में ऐसे मिलेगा एडमिशन, जानें फीस, शुरू हो गया है आवेदन

MBA Admission 29024 : जॉब मार्केट में इस वक्त एमबीए सबसे अधिक डिमांड वाली डिग्री है. शानदार करियर और लाखों में मिलने वाले सैलरी पैकेज इसे खास बनाते हैं. आमतौर पर एमबीए ग्रेजुएशन के बाद किया जाता है. लेकिन अब एमबीए सीधे 12वीं के बाद भी किया जा सकता है. अगर आपने मैनेजमेंट सेक्टर में करियर बनाने का निश्चय कर रखा है तो 12वीं के बाद मैनेजमेंट में पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (5 Year MBA) में दाखिला लिया जा सकता है. पांच साल का एमबीए आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू कराते हैं.

पांच साल के इंटीग्रेटेड एमबीए के लिए ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट टेस्ट यानी JIPMAT-2024 नाम की प्रवेश परीक्षा होती है. जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA द्वारा किया जाता है. JIPMAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है. जबकि अप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 अप्रैल है. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर करना है.

JIPMAT 2024 : अप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी- 2,000 रुपये
EWS/SC/ST/PwD/ट्रांसजेंडर-1000 रुपये
विदेशी छात्र- 10,000 रुपये

JIPMAT 2024 : पांच साल के एमबीए कोर्स के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को 2022, 2023 में आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए या 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ होना चाहिए. कक्षा 10 की परीक्षा 2020 से पहले पास नहीं की होनी चाहिए. इसके अलावा योग्यता संबंधी अन्य जानकारियों के लिए आईआईएम बोधगया और जम्मू की वेबसाइट्स चेक करनी चाहिए.

JIPMAT 2024 : कब होगी प्रवेश परीक्षा

पांच साल के इंटीग्रेटेड एमबीए में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा JIPMAT 2024 का आयोजन छह जून को किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड दो जून को जारी होंगे. जबकि एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप मई के आखिरी सप्ताह में जारी होगी. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए आईआईएम जम्मू और बोधगया में पांच साल के इंटीग्रेटेड एमबीए में एडमिशन होंगे.

JIPMAT 2024 : प्रवेश परीक्षा पैटर्न

प्रवेश परीक्षा 150 मिनट की होगी. इसमें 33-33 प्रश्न क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रेटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग के पूछे जाएंगे. जबकि 34 प्रश्न वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के 34 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रवेश परीक्षा में एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.

JIPMAT 2024 : 5 साल के एमबीए कोर्स की फीस

आईआईएम बोधगया में पांच साल के इंटीग्रेटेड एमबीए की फीस करीब 28 लाख 50 हजार रुपये है. जबकि आईआईएम जम्मू में फीस 22.59 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें 

TOP MBA College : टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां से घर बैठे करें ऑनलाइन एमबीए, मिलता है लाखों का पैकेज

Top MBA College: एमबीए के लिए टॉप कॉलेज कौन सा है? IIRF रैंकिंग 2024 में आई पूरी लिस्ट, IIM के अलावा भी हैं ऑप्शन

Tags: Admission, Education news, IIM, Iim average package

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *