नई दिल्ली: राजस्थान के भरतपुर में एक होटल में कुछ ऐसा बड़ा खेल हो रहा था, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, भरतपुर के एक होटल में करीब 400 लोगों के बीच धर्मांतरण का खेल चल रहा था. यह खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने छापेमारी की. शादी के नाम पर धर्मांतरण के इस खेल को देखकर पुलिस दंग रह गई. धर्मांतरण के इस खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, जिसने कई सनसनीखेज खुलासे किए. धर्मांतरण के खेल के मास्टरमाइंड ने पूछताछ में खुलासा किया कि भरतपुर में दो साल में 4200 लोगों का धर्मांतरण हुआ है और यह खेल चंडीगढ़ से चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, इसका मास्टरमाइंड प्रोफेट विजेंद्र सिंह है. अब वीएचपी घर वापसी शुद्धि अभियान चलाएगी.
दरअसल, भरतपुर होटल में चल रहे धर्मांतरण कार्यक्रम पर पुलिस की छापेमारी के बाद दो आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि चंडीगढ से धर्मांतरण का ये खेल चल रहा है. होटल में जब पुलिस की छापेमारी हुई तब मास्टरमाइंड प्रोफेट बिजेंद्र सिंह दीक्षा दे रहा था. दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक 4200 का धर्मांतरण करा दिया है. दावा किया जा रहा है कि अगर पेशे से वकील संदीप कुमार गुप्ता भरतपुर स्थित सोनार हवेली नहीं पहुंचते तो इस धर्मातंरण की चंगेजी सभा का खुलासा नहीं हो पाता.
सबसे पहले किसने देखा यह नजारा
संदीप की दोस्त मोहित की 25 फरवरी को शादी है. शादी की बुकिंग के लिए वे अपने एक दोस्त के साथ सोनार हवेली पहुंचे. होटले के गेट पर पहुंचते ही उन्हें होटले अंदर से अजीब सी आवाजें सुनाई दीं. जब वो हॉल में पहुंचे तो देखा कि 400 लोग हॉल में मौजूद थे. मंच से 15 लोग निर्देश दे रहे थे. भड़काउ भाषण दे रहे थे. इस दौरान स्टेज पर दवाओं की बोतलें रखी थीं और लोगों को हाथ में बाइबिल देकर प्रभु यीशू की कसम दिलाकर कुंवर सिंह नामक शख्स धर्म परिवर्तन करा रहा था. हॉल में लगी 15 एलईडी पर फ्रोफेट बिजेंद्र सिंह वीडियो भाषण के जरिये ईसाई धर्म अपनाने के लिए वहां मौजूद लोगों को प्रेरित कर रहा था. संदीप के मुताबिक, लोगों से कहा जा था कि हिंदू धर्म कमजोर है. प्रभू यीशू ही आपका इलाज कर सकता है. ये सब देखकर संदीप और उनके दोस्त रिकार्डिंग करने लगे.
पुलिस ने लिया एक्शन
इसके बाद संदीप ने बीजेपी कार्यकर्ता उत्तम शर्मा को इस घटना की सूचना दी. उत्तम शर्मा वीएचपी के जिलाध्यक्ष समेत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लेकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. धर्म परिवर्तन की इस चंगेजी सभा का आयोजन कुंवर सिंह और यूपी के शैलेंद्र सिंह करवा रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि धर्मांतरण का ये खेल चंडीगढ से चल रहा था. फंडिग भी चंडीगढ से हो रही थी. सिर्फ भरतपुर ही नहीं कई और जगह भी ऐसी चंगेजी सभाएं आयोजित की जा र.ही थीं.
पुलिस को क्या-क्या मिला
पुलिस के मुताबिक, होटल के हॉल में लगे प्रोजेक्टर से प्रोफेट विजेंद्र सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये धर्मांतरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था. पुलिस ने होटल से 352 धर्मग्रथ की किताबें, शीशी में रखा सफेद पदार्थ और एक ऑयल लिखी बोतल व प्रोफेट बिजेंद्र सिंह मिनिस्ट्री लिखा डायमंड आईडी कार्ड बरामद किया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सभा के लिए पैसा प्रोफेट विजेंद्र सिंह उपलब्ध करा रहा था. उधर हिंदुवादी संगठनों ने एक मिशनरी वर्कर से एक रजिस्टर बरमद किया, जिसमें आठ महीने में 13 कैंप का जिक्र है.
.
Tags: Bharatpur News, Conversion, Conversion case, Illigal Religious Conversion, Rajasthan news, Rajasthan police, Religious conversion
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:35 IST