Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

हेमंत सोरेन को मिला राज्यपाल से मुलाकात का समय, क्या झारखंड को मिलेगा नया CM

रांची. इस वक्त झारखंड की राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां झारखंड राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को मिलने का समय दे दिया है. सूत्रों के हवाले जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात का समय मिल गया है. जानकारी के अनुसार राजभवन से हेमंत सोरेन और उनके विधायकों को 7:50 बजे मुलाकात का समय दिया है. वहीं इससे पहले राजभवन के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

इसी बीच सीएम आवास के अंदर 3 टूरिस्ट बस पहुंच गयी है, जिससे कई तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार सत्ताधारी दल के विधायक राजभवन जाने की तैयारी कर रहे हैं. विधायक सीएम आवास से कभी भी राजभवन जा सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि राजभवन में विधायकों के परेड की भी तैयारी है. CM आवास में इस वक्त 42 विधायक मौजूद हैं. फिलहाल CM आवास के अंदर पहुंचे 3 बस पहुंच गयी है.  बताया जा रहा है कि राजभवन की अनुमति नहीं मिलने पर भी विधायक गवर्नर हाउस जाने की तैयारी में है. वहीं इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि जल्द ही झारखंड में कुछ बड़ा हो सकता है. ईडी की टीम हेमंत सोरेन के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है.

हेमंत सोरेन को मिला राज्यपाल से मुलाकात का समय, क्या झारखंड को मिलने वाला है नया CM?

सूत्र बताते हैं कि पहले प्लान के तहत अगर उनकी गिरफ्तारी होती है या किसी कारण से उनको सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ती है तो उनकी पत्नी यानि कल्पना सोरेन की तरजपोशी होना तय है, जबकि प्लान बी पर भी हेमंत सोरेन काम कर रहे हैं. अब जरा प्लान भी के बारे में जानिए. दरअसल हेमंत सोरेन के प्लान भी में डिप्टी सीएम बनाने का भी प्रस्ताव है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक प्लान बी में झारखंड में दो उप मुख्यमंत्री होंगे.

Tags: Hemant soren, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *