अयोध्याः इस बार देशभर में रामनवमी की धूम सबसे अलग है और हो भी क्यों ना आखिर रामलला के मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी है. ऐसे में भारतवर्ष में उल्लास तो है ही अयोध्या में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. रामलला के मंदिर के साथ-साथ पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया जा रहा है. वहीं इस खास मौके पर रामलला के लिए खास वस्त्र तैयार किया गया है. बुधवार को रामनवमी पर भगवान रामलला बाल रूप पोषाक धारण करेंगे, जो कि पद्म चिन्ह युक्त होगा. यानि उसपर कई कमल की आकृतियां खूबसूरत तरीके से दिख रही होंगी.