Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

हार्दिक-क्रुणाल से सौतेले भाई ने की धोखाधड़ी: बिजनेस में वैभव पंड्या ने 4.3 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया, पुलिस ने हिरासत में लिया

  • Hindi News
  • Sports
  • Hardik Krunal Pandya Brother Fraud Case; Vaibhav Pandya | Mumbai Police

मुंबई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हार्दिक पंड्या फिलहाल IPL खेल रहे हैं। वे मुंबई इंडियंस के कप्तान है। - Dainik Bhaskar

हार्दिक पंड्या फिलहाल IPL खेल रहे हैं। वे मुंबई इंडियंस के कप्तान है।

मुंबई पुलिस ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के सौतेले भाई (स्टेप ब्रदर) वैभव पंड्या की एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी की है। कथित तौर पर बिजनेस पार्टनरशिप में वैभव ने पंड्या ब्रदर्स के साथ लगभग 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 37 साल के वैभव पर एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपए का हेर-फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को काफी नुकसान हुआ है। मुंबई पुलिस की इकोनॉमी ऑफेंस ब्रांच ने वैभव पंड्या पर इसके संबंध में धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस स्थापित किया
वैभव के केस में पैसों का हेरफेर और पार्टनरशिप की शर्तों का उल्लंघन शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों भाईयों ने साथ मिलकर तीन साल पहले पॉलिमर का बिजनेस स्थापित किया था। इसमें क्रिकेटर भाइयों (क्रुणाल और हार्दिक) को 40-40 फीसदी निवेश करना था, जबकि वैभव को 20% योगदान देना था और ऑपरेशन्स भी देखने का जिम्मा भी उन्हीं पर था। प्रोफिट शेयर का बंटवारा भी ऐसे ही तय हुआ था।

पंड्या ब्रदर्स ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

पंड्या ब्रदर्स ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है।

बिना बताए नई फर्म बनाई, बदनाम करने की धमकी दी

वैभव ने कथित तौर पर अपने सौतेले भाइयों को बताए बिना उसी बिजनेस में एक और फर्म बनाई, और इसी तरह पार्टनरशिप टर्म का उल्लंघन किया। वैभव ने खुद के प्रोफिट का हिस्सा 20 फीसदी से बढ़ाकर 33.3 परसेंट कर दिया। इस कारण, प्रॉफिट शेयर में गिरावट आई, जिससे पंड्या ब्रदर्स को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

वैभव पंड्या ने बिना किसी को बताए पार्टनरशिप फर्म के खाते से 1 करोड़ से ज्यादा की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। ये बात हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को समझ आ गई। फिर जब उन्होंने उससे जवाब मांगा तो उसने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद पंड्या ब्रदर्स तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और वैभव पंड्या के खिलाफ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।

हार्दिक, क्रुणाल फिलहाल IPL में हिस्सा ले रहे हैं
दोनों क्रिकेटर भाई फिलहाल IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में बिजी है, जहां हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं क्रुणाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े है।

हार्दिक के लिए पिछले कुछ महीने कठिन रहे क्योंकि वह 2023 वर्ल्ड कप के दौरान लगी टखने की चोट से उबर गए थे। इसके अलावा, MI के कप्तान के रूप में फ्रैंचाइजी को अपने फैंस से हार्दिक के विरोध का सामना करना पड़ा है। कप्तान के रूप में ऑलराउंडर की शुरुआत कठिन रही क्योंकि MI को पिछले हफ्ते अपनी पहली जीत दर्ज करने से पहले लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा, जिसमें टीम ने मुंबई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *