नई दिल्ली. हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस की सोशल मीडिया चीफ सुप्रिया श्रीनेत पर करारा प्रकार किया. कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा हर महिला सम्मान की हकदार है. मामले के तूल पकड़ने के बाद उनकी तरफ से सुप्रिया की तरफ से यह ट्वीट हटा लिया गया. उन्होंने पूरे प्रकरण पर सफाई भी दी. कांग्रेस नेता का कहना है कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया था. यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया है.
कंगना रनौत ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक. रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों का उपयोग करने से बचना चाहिए. किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपशब्द के रूप में… हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है…”
यह भी पढ़ें:- होली पर सिंगापुर के पीएम से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, मजबूत रिश्तों पर दिया बल
इससे पहले सुप्रिया ने कंगना रनौत की एक तस्वीर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि मंडी में क्या भाव चल रहा है कोई बताएगा क्या? यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना को बीजेपी ने मंडी सीट से उतारा है. ऐसे में इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई. अब कंगना की तरफ से इन अभद्र पोस्ट पर करारा हमला किया गया है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Kangna Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 18:20 IST