Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नई दिल्ली (AISSEE Result 2024). देश में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल आदि में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. इन सभी स्कूलों में एडमिशन के लिए कठिन प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 28 फरवरी, 2024 को हुआ था. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स फिलहाल एआईएसएसईई रिजल्ट (AISSEE 2024 Result) जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स exams.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है (Sainik School Result 2024). सैनिक स्कूलों में फिलहाल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. इसकी आंसर की भी फरवरी, 2024 में जारी की जा चुकी है (Sainik School Admission). माना जा रहा है कि एनटीए किसी भी दिन सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2024 रिजल्ट घोषित कर सकता है.

AISSEE Result 2024: इसी हफ्ते जारी हो सकता है रिजल्ट
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल, एनटीए ने AISSEE 2024 आंसर की 25 फरवरी, 2024 को जारी कर दी थी. स्टूडेंट्स को 27 फरवरी, 2024 तक इस पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की अनुमति दी गई थी. आम तौर पर AISSEE 2024 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के 10 दिनों के अंदर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी हफ्ते सैनिक स्कूल रिजल्ट घोषित हो जाएगा.

AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट में क्या चेक करें?
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. इसके घोषित होने के बाद उसमें दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी गड़बड़ी होने की स्थिति में स्टूडेंट आ अभिभावक एनटीए से संपर्क कर सकते हैं. AISSEE 2024 Result में छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, रोल नंबर, कक्षा, वर्ग, विषयवार कुल सही उत्तर, विषयवार प्राप्त अंक, कुल प्राप्त अंक सहित अन्य डिटेल्स चेक कर लें.

AISSEE Result 2024: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें?
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम 2024 नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-

1- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/ जाना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर सैनिक स्कूल 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3- वहां मांगी गई लॉगिन डिटेल्स एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें.

4- एआईएसएसईई परिणाम 2024 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- स्कोरकार्ड चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.

ये भी पढ़ें:
दिल्ली में हैं 12 नवयुग स्कूल, फ्री में मिलता है खाना, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म

नौकरी न मिलने से परेशान थी महिला, 1.42 सेकंड के वायरल वीडियो ने बदली किस्मत

Tags: Admission Guidelines, Sainik School, School Admission

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *