Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Delhi Police. कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी का झांसा देकर कोई उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करेगा. ये कहानी 28 साल की ऐसी युवती की है, जो आपके जैसी ही अपने सपनों को लेकर महत्वाकांक्षी लड़की है. पढ़िए उसका ये दिल दहला देने वाला अनुभव और सीखिए ऑनलाइन सुरक्षा का पाठ.

एक दिन उसे फोन आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम प्रवीन बताया और उसे 25,000 रुपए रोज़ाना देने का लालच देकर मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी का झांसा दिया. अपने जाल में फंसाने के बाद उसने पीड़िता को मॉडल बनाने का सब्‍जबाग दिखाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और प्रवीन ने उसे अपने प्यार का जाल बिछाना शुरू कर दिया. 

दोनों के बीच सामान्‍य कॉल शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला अब वीडियो कॉल तक पहुंच गया था. अपने प्‍यार के जाल में पूरी तरह फंसाने के बाद प्रवीन ने वीडियो कॉल पर युवती से अजीब-अजीब सी मांग शुरू कर दी. हर बार प्रवीण की जिद के सामने युवती को झुकना पड़ता. प्रवीण को अपना सच्‍चा प्रेमी मानकर युवती उसकी हर सही और गलत मांग को पूरी करती चली गई.  

फिर शुरू हुआ असली गेम प्‍लान…
एक दिन सारी हदें पार करते हुए प्रवीन ने वीडियो कॉल के दौरान युवती से अपने सभी कपड़े उतारने की डिमांड रख दी. शुरूआत में युवती ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन हमेशा की तरह वह प्रवीण की जिद के सामने झुक गई. युवती के कपड़े उतारते ही प्रवीण ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों का स्‍क्रीन शॉट ले लिया. फिर शुरू हुआ आरोपी प्रवीण का असली गेम प्‍लान. 

प्रवीण ने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे 10,000 रुपये मांगे. इतना ही नहीं, उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. डरी सहमी पीड़िता ने बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाई और पहुंच गई शाहदरा पुलिस स्‍टेशन. 

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती…
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ के नेतृत्‍व में तत्‍काल एक टीम का गठन किया गया. पीड़िता को न्‍याय दिलाने के साथ आरोपी को उसकी सही जगह तक पहुंचाने के लिए शाहदरा थाना पुलिस ने दिन-रात काम किया. आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया और ह्यूमन इंटेलीजेंस को सक्रिय कर दिया गया. 

पुलिस ने कसा आरोपी पर शिकंजा
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, साइबर इंटेलिजेंस की मदद से 15 मार्च को आरोपी प्रवीण की लोकेशन हरियाणा के फतेहाबाद जिले में ट्रेस की गई. शाहदरा जिला पुलिस की एक टीम को तत्‍काल रवाना कर दिया गया. लंबी जद्दोजदह के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्‍जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें पीड़िता की आपत्तिजनक तस्‍वीरें थीं. 

ध्‍यान रखें कुछ खास बातें..
इस तरह की किसी भी जालसाजी से बचने के लिए फोन पर मिले किसी भी ऑफर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. वीडियो कॉल के दौरान सतर्क रहें, किसी भी गलत डिमांड को साफ मना करें. यदि आप भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं तो बिना देरी के पुलिस से संपर्क करें. इसके अलावा, इन बातों का भी रखें खास ख्‍याल… 

  • जल्दबाजी में ना लें फैसला : किसी भी लुभावने ऑफर के झांसे में जल्दी ना आएं.
  • ऑनलाइन प्यार से सावधान रहें: सोशल मीडिया पर जल्दी किसी से प्यार का इज़हार करने वालों से दूर रहें.
  • पर्सनल जानकारी शेयर ना करें: किसी अजनबी को अपनी कोई भी निजी जानकारी या आपत्तिजनक तस्वीरें ना दें.
  • जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद लें: अगर आपको लगता है कि कोई आपको धोखा दे रहा है या ऑनलाइन परेशान कर रहा है तो बिना किसी देरी के पुलिस से संपर्क करें.

Tags: Crime Against woman, Crime against women, Crime News, Delhi police

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *