भिवानी. आप अगर भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. जरा सी लापरवाही और एक फोन कॉल आपको कंगाल कर सकती है. हरियाणा के भिवानी की साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक फ्रॉड का भांडा फोड़ कर 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, एक बुजुर्ग को अश्लील वीडियो कॉल कर उसके जीवन की सारी पूँजी ठग ली गई. भिवानी में 65 वर्षीय बुजुर्ग को ऐसे ही चुना लगा कर उसकी जीवन भर की कमाई के 37 लाख रुपये ठग लिए.
भिवानी एसपी वरुण सिंगला ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भिवानी के 65 वर्षीय बुजुर्ग के पास 16 जनवरी को एक अश्लील वीडियो कॉल आई, जिसके बाद कॉल करने वाले साइबर ठगों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को सीबीआई तक मामला जाने, एफआईआर और ये वीडियो यूट्यूब पर डालने का डर दिखा कर ब्लैकमेल किया. 17-18 जनवरी को 7 अलग-अलग खातों में क़रीब 37 लाख रुपये डलवा लिए. इसके बाद वो फिर 20 लाख रुपये की डिमांड करने लगे.
70 फीसदी तक पैसा ब्लॉक हो सकता है
बाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित बुजुर्ग ने 19 जनवरी को पुलिस में शिकायत दी. एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने ठगों की लोकेशन ट्रेस की और राजस्थान के डीग और भरतपुर ज़िला से 8 ठगों को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि ये ठग जब पकड़े गए, तब भी लोगों को ठगी का शिकार करने में जुटे हुए थे. सभी ठग 18 से 35 साल के हैं और महज 10-12 कक्षा तक पढ़े हैं. इन ठगों ने ये ठगी का काम अपने गाँव के ही युवकों से सीखा था. फ़िलहाल, पुलिस इन साइबर ठगों से पूछताछ में जुटी है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को शिकार बनाया और कितने पैसे ठगे हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे ठगों का शिकार लोग डरे नहीं और तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं. 70 फीसदी तक पैसा ब्लॉक हो सकता है.
.
Tags: Bhiwani Crime News, Cyber police, Haryana crime news, Haryana news live
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 08:24 IST