- Hindi News
- National
- Lok Sabha Election 2024:TMC Drops Nussrat Jahan From Candidate List Amid Sandeshkhali Row
कोलकाता46 मिनट पहलेलेखक: प्रभाकर मणि तिवारी
- कॉपी लिंक
तृणमूल ने चुनाव संचालन के लिए संदेशखाली के दो ब्लॉकों में दो अलग-अलग चुनाव समितियां बनाई हैं। (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की बसीरहाट लोस सीट इस बार तृणमूल कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। बड़ी वजह है संदेशखाली, जो महिलाओं के यौन उत्पीड़न व जमीन कब्जाने की शिकायतों के चलते सुर्खियों में है। तृणमूल नेता शाहजहां शेख, सिबू हाजरा और उत्तम सर्दार इस केस के मुख्य आरोपी हैं। इसके चलते तृणमूल नेता यहां प्रचार से बच रहे हैं। यहां तृणमूल के बैनर-पोस्टर भी नहीं हैं। चुनाव स्थानीय नेताओं के भरोसे है, जो घर-घर जाकर माफी मांग रहे हैं।
संदेशखली बेड़मजूर पंचायत के तृणमूल नेता हलधर आड़ी कहते हैं, ‘पार्टी के कुछ नेताओं ने लंबे समय तक जो अत्याचार किए हैं उनके लिए हमें माफी मांगनी पड़ रही है। लोगों में दहशत है। हम उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि तृणमूल जीती तो तीनों आरोपी नेताओं को साथ नहीं रखेगी। ब्लॉक चुनाव समिति के सदस्य प्रसेनजित गांगुली कहते हैं, हम लोगों को बता रहे हैं कि तीनों आरोपी वाममोर्चा के दौर के हैं। ये मूल रूप से तृणमूल के नहीं हैं और आगे भी कभी नहीं होंगे।
तृणमूल ने सांसद नुसरत जहां का टिकट काटा, इस्लाम को उतारा
तृणमूल ने चुनाव संचालन के लिए संदेशखाली के दो ब्लॉकों में दो अलग-अलग चुनाव समितियां बनाई हैं। स्थानीय विधायक सुकुमार महतो इन्हें संभाल रहे हैं।
2019 में तृणमूल के टिकट पर अभिनेत्री नुसरत जहां यहां से जीती थीं, लेकिन संदेशखाली की घटना के दौरान उनके रवैए के चलते पार्टी की जमकर किरकिरी हुई थी। इसलिए ममता बनर्जी ने नुसरत का टिकट काटकर पूर्व सांसद हाजी नूरुल इस्लाम को टिकट दिया है। इस्लाम 2009 में इस सीट से जीत चुके हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने संदेशखाली पीड़िता रेखा पात्रा को इस सीट से मैदान में उतारा है।
तृणमूल नेता जितनी माफी मांगें, लोग माफ नहीं करेंगे: भाजपा
भाजपा नेता संदेशखाली में घर-घर जाकर तृणमूल के तीनों आरोपी नेताओं के कुकर्म बता रहे हैं। स्थानीय नेता विकास सिंह कहते हैं- तृणमूल चाहे जितनी माफी मांगे, लोग कभी माफ नहीं करेंगे। बता दें कि संदेशखाली मुद्दे को भाजपा पूरे राज्य में जोर-शोर से उठा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चार जनसभाओं में इस मुद्दे को उठा चुके हैं।
बंगाल सरकार के दो मंत्री पार्थ भौमिक और सुजित बसु संदेशखाली के हालदारपाड़ा पहुंचे, तो महिलाएं इन पर बरस पड़ीं। (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल में सभी 7 फेज में वोटिंग
चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। कुल 543 सीटों के लिए सात फेज में चुनाव होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी।
2019 लोकसभा चुनाव में TMC ने 22 और भाजपा ने 18 सीटें जीतीं
2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC के बीच कांटे की टक्कर हुई थी। ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस ने 42 में से 22 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को 18 सीटें मिलीं। अन्य दो सीटें कांग्रेस ने जीती थी।
ये खबरें भी पढ़ें …
चुनाव से पहले बंगाल में हिंसा का दावा: BJP विधायक EC से बोले- ये 2023 के पंचायत चुनावों का नरसंहार दोहराने से रोकने का समय
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने लोकसभा चुनाव से पहले हिंसा शुरू होने का दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रविवार (24 मार्च) को एक पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ें …