बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में देईखेड़ा थाना इलाके में एक शादी समारोह में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वहां चाकूबाजी हो गई. इस चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पूरे मामले की जांच में जुटी है. झगड़े के कारण शादी समारोह में एंजॉय कर रहे लोगों का मजा किरकिरा हो गया.
पुलिस के अनुसार यह वारदात गुरुवार रात को लबान गांव में आयोजित शादी समारोह में हुई. वहां शादी समारोह में आए कुछ युवकों में किसी बात को लेकर पहले तीखी नोक झोंक हो गई. उसके बाद इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. इस पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी के बाद हमलावर फरार हो गये. इसके बाद गांव के लोग घायल युवक को उपचार के लिए देईखेड़ा सीएचसी ले गए.
वहां डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देईखेड़ा एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि लबान गांव में शादी समारोह में खाकटा निवासी धनराज मीणा और कोटा ग्रामीण के लाख सनीजा गांव निवासी सुमित तथा जसवंत में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. पहले तो युवक आपस में उलझते रहे. बाद में जब धनराज मीणा समारोह से घर जा रहा था तो पीछे से उस पर जसवंत और सुमित समेत दो अन्य युवकों ने चाकू से हमला कर दिया.
अचानक हुए हमले से धनराज घायल हो गया. हमलावर घटना के बाद से फरार हो गये. चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों का पीछा किया. लेकिन वे हाथ नहीं आए. पुलिस ने घायल धनराज की शिकायत पर मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस झगड़े के कारणों की तह में जाने का प्रयास कर रही है.
.
Tags: Bundi, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 14:09 IST