हाइलाइट्स
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर विधि आयोग की रिपोर्ट तैयार हो गई है.
विधि आयोग अगले सप्ताह रिपोर्ट सौंपने जा रही है.
अनन्य भटनागर
नई दिल्ली: भारत का विधि आयोग अगले सप्ताह ‘वन नेशन, वन पोल’ (ONOP) पर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए तैयार है. रिपोर्ट कानून एवं न्याय मंत्रालय और एक उच्च स्तरीय समिति को सौंपी जाएगी. विधि आयोग के शीर्ष सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रिपोर्ट अगले सप्ताह सौंपी जाएगी.
सूत्रों ने कहा कि आयोग के सामने सबसे बड़ी बाधा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की सुविधा के लिए आवश्यक संवैधानिक संशोधन थे. हालांकि, सभी बाधाओं पर अब ध्यान दिया जा चुका है, सूत्रों ने कहा कि रिपोर्ट पूरी होने के करीब है.
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में ONOP के लिए समिति का गठन पिछले साल सितंबर में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया था. बता दें कि ‘वन नेशन, वन पोल’ या ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है, जिसका अर्थ है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे.
हालांकि, इस विचार पर आधिकारिक चर्चा भारतीय जनता पार्टी सरकार के तहत शुरू हुई. साल 2022 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा था कि चुनाव आयोग एक साथ चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार और सक्षम है. उसी साल दिसंबर में, विधि आयोग ने देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों, चुनाव आयोग, नौकरशाहों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों सहित हितधारकों की राय मांगी.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, One Nation One Election
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 12:53 IST