अशोक सिंह भाटी.
अजमेर/जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही राजस्थान की राजनीतिक तपिश बढ़ने लगी है. पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरे दिन आज फिर राजस्थान आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज अजमेर आएंगे. वे कल चूरू आए थे. पीएम मोदी आज अजमेर के पुष्कर में चुनावी सभा करेंगे. यहां से वे पांच लोकसभा सीटों को साधेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल तथा प्रियंका गांधी भी आज राजस्थान आएंगे. वे जयपुर में चुनावी रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रसिद्ध तीर्थ स्थली जगत पिता ब्रह्मा की भूमि पुष्कर में सभा करेंगे. इस दौरान वे अजमेर समेत इसके आसपास की पांच लोकसभा सीटों नागौर, राजसमंद, भीलवाड़ा और टोंक को भी साधेंगे. अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में आयोजित यह सभा दोपहर 2.45 बजे होगी.
पीएम मोदी विशेष विमान से पहले किशनगढ़ पहुंचेंगे
पीएम मोदी पहले विशेष विमान से किशनगढ़ हेलीपेड पहुंचेंगे. वहां से 2.45 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुचेंगे. पुष्कर के मेला मैदान में पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचन्द बैरवा और कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस जयपुर में करेगी रैली
दूसरी तरफ आज कांग्रेस भी राजधानी जयपुर में बड़ी रैली करेगी. इस रैली के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर आएंगे. जयपुर में यह रैली विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी. तीनों नेता सुबह करीब 11.15 बजे चार्टर प्लेन से जयपुर पहुंचेंगे. वे जयपुर एयरपोर्ट से सीधे विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित सभा में जाएंगे. वहां तीनों नेता कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बात करेंगे. सभा समाप्ति के बाद तीनों नेता करीब 2 बजे वापस लौटेंगे.
राजस्थान में पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान होगा
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान होगा. इस चरण में राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रेल को 13 शेष बची सीटों के लिए वोटिंग होगी. मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे बड़े नेताओं के दौर बढ़ते जा रहे हैं.
.
Tags: Ajmer news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Narendra Modi Rally, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 09:11 IST