दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए एल.के आडवाणी को बधाई दी. इसके बाद से अब कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सरकार के इस फैसले पर नेताओं ने क्या कहा जानिए…
देश भर के नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर बधाई दे रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि एलके आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. इसी क्रम में देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा कि देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है. आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ घोषित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं.
लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है. वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. उन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हृदय अत्यंत प्रसन्न है. भारत सरकार ने हम सभी के मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
त्रिपुरा के सीएम का भी आया रिएक्शन
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर दी बधाई. उन्होंने लिखा कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह देश के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हैं. उन्होंने सूचिता के साथ पूरा जीवनकाल व्यतीत कर दिया. देश को अपने शासन काल में ऊंचाईयों पर ले जाने का काम किया. मैं प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं.
.
Tags: Bharat ratna, BJP, LK Advani
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 12:50 IST