फरीदकोट11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर होने पर हनीप्रीत ने राम रहीम संग केक काटा था। इनसेट में आरोपी प्रदीप कलेर।
पंजाब के बहुचर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड के आरोपी प्रदीप कलेर ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। प्रदीप कलेर ने कहा कि 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी राम रहीम और हनीप्रीत के कहने पर की गई थी। एक धर्म प्रचारक की कथा के बाद राम रहीम के फोटो वाले लॉकेट जमीन पर फेंके जाने की घटना के बाद यह पूरी साजिश रची गई।
20 फरवरी को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास चंडीगढ़ को