गिरिडीह. गिरिडीह जिले में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे दिन उत्साह और उल्लास का माहौल रहा और शांतिपूर्ण रहा लेकिन शाम होते ही दो समुदाय में झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पहली घटना शहर के लाइन मस्जिद के पास हुई और दूसरी घटना पूर्णानगर में हुई जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी हुई. हालांकि घायलों को मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना पर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने खुद मोर्चा संभाल लिया और दोनों जगह पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल शांत है. पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदाय से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और नियंत्रण करने का आग्रह किया है.
राजस्थान के टोंक में भी शोभायात्रा को लेकर विवाद
राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा इलाके में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद शोभायात्रा को लेकर विवाद हो गया. खातोली गांव में मस्जिद के सामने से शोभायात्रा निकालने को लेकर विवाद हुआ. जानकारी के बाद एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके को पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश की. इस दौरान बीजेपी नेता भी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर जूलुस निकलवाया. फिलहाल मौके पर शांति का माहौल है.
.
Tags: Giridih news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 24:04 IST