17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या से 15 किमी दूर है सूर्यवंशी ठाकुर समुदाय का गांव… दैनिक भास्कर रिपोर्टर दिवांशु तिवारी की ग्राउंड रिपोर्ट
अयोध्या से 15 किमी दूर सरायरासी गांव में बड़े उत्सव की तैयारी चल रही है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, तब गांव में 1100 सूर्यवंशी ठाकुर परिवारों की महिलाएं घी के दीपक जलाएंगी। सरायरासी गांव में 90% घर सूर्यवंशी ठाकुरों के हैं, जो खुद को श्रीराम का वंशज मानते हैं।
राममंदिर बनने की खुशी के साथ इनकी 500 साल पुरानी एक कसम पूरी हो रही है। कसम क्या थी, सरायरासी के चंद्रभूषण सिंह इसकी कहानी सुनाते हैं। यहां क्लिक कर पढ़िए रिपोर्ट