नई दिल्ली. माफिया मुख्तार अंसारी की अस्पताल में मौत के मामले में अब बांदा मेडिकल कॉलेज से उनका आखिरी मेडिकल बुलेटिन भी सामने आ गया है. यह बताया गया है कि रात करीब 8.25 बजे मुख्तार अंसारी को जेल का स्टाफ अस्पताल परिसर में लेकर आया था. जेल स्टाफ की तरफ ये यह जानकारी दी गई कि मुख्तार अंसारी बार-बार उल्टी की शिकायत कर रहा है और वो बेहोशी की हालत में था. रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज जिसे लोग बांदा मेडिकल कॉलेज के नाम से ज्यादा अच्छे से जानते हैं, में 9 डॉक्टरों की टीम को मुख्तार अंसारी के इलाज के लिए लगाई गई. डॉक्टरों का कहना है कि काफी प्रयास के बावजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
.
Tags: Banda News, Mukhtar ansari, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 23:20 IST