Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राज्यसभा चुनाव हारने के 40 दिन बाद हाईकोर्ट पहुंचे सिंघवी: कहा- लॉटरी में जिसका नाम निकले, वो हार जाए, ये दुनिया में कहीं नहीं होता

  • Hindi News
  • National
  • Abhishek Manu Singhvi; Himachal Pradesh Rajya Sabha Election Result Case

शिमला28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई है। 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को लॉटरी के चलते विजेता घोषित किया गया था। हर्ष और सिंघवी दोनों को 34-34 वोट मिले थे। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई है। 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को लॉटरी के चलते विजेता घोषित किया गया था। हर्ष और सिंघवी दोनों को 34-34 वोट मिले थे।

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हारने के करीब 40 दिन बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार 6 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सिंघवी ने ड्रॉ के जरिए विजेता घोषित करने के चुनाव अधिकारी के फैसले को चुनौती दी है।

27 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को ड्रॉ ऑफ लॉट्स नियम के चलते विजेता घोषित किया गया था। हर्ष और सिंघवी दोनों को 34-34 वोट मिले थे।

सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश में अपनी याचिका दायर करने के बाद कहा, ऐसा कोई कानून, नियम नहीं कहता कि जिस व्यक्ति का नाम लॉटरी में निकला हो और वह हार जाए।

…तो नतीजा बदलना पड़ेगा- सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने ड्रॉ ऑफ लॉट्स प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा- ऐसा दुनिया में कहीं नहीं होता। आप पुरानी परंपरा और प्रथाओं को उठाकर देख लें, जब भी दो लोगों के बीच कोई मुकाबला होता है और लॉटरी से नाम निकालें तो जिसका नाम बाहर आए, उसे विजेता होना चाहिए। यदि हाईकोर्ट ने हमारी दलीलें स्वीकार कर लीं, तो परिणाम को गलत घोषित करना पड़ेगा।

क्या है ड्रॉ ऑफ लॉट्स नियम
लोकसभा और राज्यसभा चुनाव में कैंडिडेट के वोट समान होने पर ड्रॉ ऑफ लॉट्स से विजेता का चुनाव किया जाता है। इसके लिए दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाली जाती है। लोकसभा में जिसकी पर्ची बाहर आती है, उसे विनर घोषित किया जाता है। वहीं, राज्यसभा में उल्टा होता है, यहां जिसके नाम की पर्ची बाहर आती है, उसे हारा हुआ माना जाता है।

अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला..

27 फरवरी- हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव, कांग्रेस के 6 विधायक बागी

भाजपा की जीत के बाद पूर्व CM जयराम ठाकुर और कैंडिडेट हर्ष महाजन को कंधे पर उठाकर खुशी मनाते समर्थक।

भाजपा की जीत के बाद पूर्व CM जयराम ठाकुर और कैंडिडेट हर्ष महाजन को कंधे पर उठाकर खुशी मनाते समर्थक।

हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक थे और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन था। 27 फरवरी को जब वोटिंग हुई तो दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। कांग्रेस के 6 बागी विधायकों और तीन निर्दलीयों ने भाजपा कैंडिडेट के पक्ष में वोट किया।

दोनों उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले। विजेता की घोषणा ड्रॉ द्वारा की गई। चुनाव अधिकारी ने दोनों कैंडिडेट के नाम की पर्ची डाली और जिसकी पर्ची बाहर निकली, उसे हारा हुआ घोषित कर दिया गया।

28 फरवरी – स्पीकर ने बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के अगले दिन 28 फरवरी को हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य घोषित किया। इन विधायकों पर पार्टी व्हिप के उल्लंघन का भी आरोप है।

कांग्रेस के छह विधायकों पर आरोप है कि ये लोग कट मोशन, फाइनेंशियल बिल और बजट पास करते वक्त सदन से गैर हाजिर रहे, जबकि कांग्रेस ने इन्हें सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया था। व्हिप की अवहेलना करने पर संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने स्पीकर से इनकी शिकायत की थी। इनकी शिकायत पर ही स्पीकर ने इन्हें अयोग्य घोषित ठहराया।

23 मार्च – कांग्रेस के 6 बागी विधायकों, 3 निर्दलीयों ने भाजपा जॉइन की

धर्मशाला से बागी विधायक सुधीर शर्मा को पार्टी में शामिल करवाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर।

धर्मशाला से बागी विधायक सुधीर शर्मा को पार्टी में शामिल करवाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर।

हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों और 3 निर्दलीयों ने 23 मार्च को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी मुख्यालय में इन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

भाजपा जॉइन करने वालों में सुजानपुर से राजेंद्र राणा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो व गगरेट से चैतन्य शर्मा और निर्दलीयों में देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा शामिल हैं।

26 मार्च – हिमाचल BJP ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट

भाजपा ने 26 मार्च को हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस से आए सभी 6 बागियों को टिकट दिया गया है। सभी 6 सीटों पर एक जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही वोटिंग होगी।

ये खबर भी पढ़ें…

मंडी से प्रतिभा, हमीरपुर से सतपाल रायजादा: टिकट पर दिल्ली में चल रहा मंथन; कुटलैहड़ से विवेक और गगरेट से रमन सशक्त दावेदार

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव के लिए टिकट पर आज दिल्ली में मंथन चल रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा के टिकट को लेकर चर्चा की गई। अब शाम छह बजे दोबारा की मीटिंग होगी। इसमें टिकट पर सहमति बनाने का प्रयास होगा। पढ़ें पूरी खबर…

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *