Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राजस्थान पुलिस रोजाना बरामद कर रही 20 करोड़ रुपये, सिर्फ 23 दिन में मिले इतने अरब रुपये

विष्णु शर्मा. जयपुर. लोकसभा चुनाव में महज आठ दिन का वक्त बाकी है. चुनाव में धन-बल और शराब का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रदेशभर में सीजर कार्रवाई की जा रही है. इनमें राजस्थान पुलिस की कार्रवाई देश में सबसे अव्वल है. अवैध शराब व धन की तस्करी को पकड़ने के लिए एटीएस में स्पेशल टीमें भी निगरानी कर रही हैं. एटीएस के आईजी अंशुमान भौमियां के मुताबिक महज 23 दिन में पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों ने 467 करोड़ रुपये की सीजर कार्रवाई कर देश में नंबर वन रैंक हासिल की है. आईजी अंशुमान ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के साथ ही 2206 टीमों ने नाकाबंदी शुरू कर दी थी. 7 अप्रैल तक 467 करोड़ रुपये की सीजर कार्रवाई हुई.

बुलेरो पर लिखे थे 4 शब्द, ठनका इंस्पेक्टर का माथा, कार रुकवाई तो शख्स बोला- ‘SDM हूं’, फिर जो हुआ…

आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में नाकाबंदी के दौरान रोजाना करीब 45 लाख रुपये की सीजर कार्रवाई की गई. लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में नाकाबंदी के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये की सीजर कार्रवाई रोजाना हो रही है, जो कि पिछली सीजर कार्रवाई से 44 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा अवैध शराब कारोबार से जुड़े 35 किंगपिंग्स पर कार्रवाई की गई. आईजी के मुताबिक चुनाव नजदीक आने तक यह कार्रवाई और तेजी आएगी.

Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Rajasthan news, Rajasthan police

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *