राजसमंद. राजसमंद जिले के राजनगर थाना इलाके में आज कुछ दबंगों ने बागरिया समाज के करीब 50 लोगों पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में करीब एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए स्थानीय आरके जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हमले में करीब आधा दर्जन लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए गए. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी उसने मौके पर आने की जहमत नहीं उठाई. जबकि पुलिस का कहना है कि उसके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक राजनगर थाना इलाके की फरारा पंचायत के गादुवास गांव में सोमवार रात को बागरिया समाज का सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसके बाद मंगलवार को सुबह भोजन प्रसादी का कार्यक्रम था. पीड़ितों का आरोप है कि उसी दौरान इलाके के कुछ दबंगों ने लाठी डंडे और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. हमलावरों ने उनके घरों पर भी हमला कर दिया. वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी गई.
जंगल में भागकर बचाई जान
इस हमले में बागरिया समाज के करीब एक दर्जन महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए. पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने जंगल में भागकर अपनी जान बचाई. हमले में कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए गए. पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस को कई बार फोन करके हमले की जानकारी दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. बाद में घायलों को एम्बलेंस के जरिए आरके जिला अस्पताल लाया गया. वहां उनका इलाज करवा जा रहा है.
सोमवार रात को हुआ था विवाद
वहीं पुलिस के मुताबिक सोमवार रात को बागरिया समाज के युवकों ने भील समाज के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर कर दी थी. उसमें वह वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका उदयपुर में इलाज जारी है. पुलिस से कहना है कि बागरिया समाज के लोगों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर ही कार्रवाई कर रही है.
.
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 16:42 IST