लखनऊ. यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. गर्मी के सीजन में अतिरिक्त भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने को हरी झंडी दी है. सभी स्पेशल ट्रेनें अप्रैल से जून के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी. सभी ट्रेनें मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ से होकर गुजरेंगी. यानी इस क्षेत्र के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा. आइये एक नजर में देखते हैं टेनों की लिस्ट..
1. चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 04517/18 चंडीगढ़-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार को जबकि गोरखपुर से शुक्रवार को चलेगी और कुल 10 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन रात 22:05 बजे गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट होते हुए चंडीगढ़ दोपहर 14:10 बजे पहुंचेगी. चंडीगढ़ से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रात 23:15 बजे रवाना होगी और गोरखपुर शाम 18:20 बजे पहुंचेगी.
2. दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 04067/68 दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को जबकि दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी और कुल 19 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 18:00 बजे दरभंगा से दिल्ली के लिए रवाना होगी और जनकपुररोड, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, होते हुए दिल्ली दूसरे दिन दोपहर बाद 16:40 बजे पहुंचेगी. दिल्ली से यह ट्रेन शाम 19:30 बजे रवाना होगी और दरभंगा दोपहर बाद 16:30 बजे पहुंचेगी.
3. आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन : ट्रेन नंबर 04027/04028 आनंद विहार-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से सोमवार को जबकि सहरसा से बुधवार को चलेगी और कुल 9 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 04027 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन सुबह 09:30 बजे सहरसा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी और खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई बरेली, मुरादाबाद, होते हुए दूसरे दिन दोपहर 13:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार से ट्रेन नंबर 04028 गाड़ी प्रत्येक सोमवार रात 11:10 बजे रवाना होगी और दरभंगा दूसरे दिन सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी.
इसके अलावा, आनंद विहार-सहरसा (04028/04027), उधना –छपरा-उधना (09041/09042), 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार, 01079/01080 मुंबई-मऊ, 01471/01472 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला रेलवे ने लिया है.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, UP news
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 17:16 IST