Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘युवा मतदाताओं की सपनों को कुचलने वाला…’ कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर PM मोदी का क्या रहा रिएक्शन?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश के युवा मतदाताओं की सपनों को कुचलने वाला है. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बोलते हुए, पीएम ने कहा कि 2047 में विकसित भारत के लिए उनका विजन आज के पहली बार के मतदाता के साथ जुड़ा हुआ है, जो विकास के इस पैमाने से सबसे बड़ा लाभार्थी बनेगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जिस विकसित भारत की बात कर रहा हूं, वो आज 20 साल युवकों से जुड़ा है.यह एक प्रकार से उनके पूरे जीवन की समय सीमा है. 2047 तक वे 40, 45 साल के होंगे. इसका मतलब है कि भारत के विकास की प्रक्रिया और उनके जीवन की प्रक्रिया दोनों एक ही हैं. मैं यही समझ रहा हूं कि मैं आपका भविष्य बना रहा हूं, आप मेरे साथ जुड़ें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे जुड़ेंगे.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि इसने अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से विफल कर दिया है. यह घोषणापत्र अर्थव्यवस्था को पूरी तरह फेल कर देता है. एक तरह से ये विपक्ष का घोषणापत्र है, जो पहली बार वोट करने वाले मतदाता के सपनों को कुचलकर खत्म कर देता है. अगर आप पूरा विश्लेषण करेंगे तो पता चलेगा कि उनका घोषणा पत्र से सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को है, जो 25 साल से कम उम्र के हैं. मैं उनके जीवन को बेहतर बनाना चाहता हूं. मैं देश में इनोवेशन को ताकत देना चाहता हूं.’

पीएम ने आगे कहा, ‘युवा पीढ़ी सोचती है कि हमारा जीवन बेहतर हो रहा है. आज मेरे देश के सस्ते डेटा का ही परिणाम है कि मैंने अपने युवाओं को देश में डिजिटल क्रांति लाने की ताकत दी है, मैं हाल ही में गेमर्स से मिला, वो कहते हैं, सर, हम दुनिया के देशों में खेलने जाते हैं, तो वहां डेटा बहुत महंगा होता है.’

पीएम ने कहा, ‘करदाताओं का सम्मान होना चाहिए. अगर वे हर करदाता के साथ दुर्व्यवहार करते रहेंगे, तो देश कैसे चलेगा? पिछले 10 वर्षों में आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या दोगुना हो गए हैं. पहले 4 करोड़ से भी कम लोग आईटीआर दाखिल करते थे, आज 8 करोड़ से ज्यादा लोग आईटीआर दाखिल कर रहे हैं. यानी पहले नेट टैक्स कलेक्शन 11 लाख करोड़ हुआ करता था, आज नेट टैक्स कलेक्शन 34 लाख करोड़ है, ऐसा क्यों हो रहा है? वो जो पैसा दे रहे हैं वो सही जगह पर इस्तेमाल हो रहा है, चोरी और लूट में नहीं वह अपने विश्वास के कारण देने क्यों आया है.’

Tags: PM Modi, Pm modi news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *