04
याना ने अपने भाषण में मलाला को टारगेट करते हुए कहा, ‘मुझे आप पर आपत्ति है, मलाला यूसुफजई. आप मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को ‘उत्पीड़ित’ कहकर बदनाम कर रही हैं. मुझे सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया पर ऐसे सभी ‘टूलकिट सदस्यों’ पर आपत्ति है, जिन्होंने कभी भी भारतीय कश्मीर का दौरा नहीं की, लेकिन वहां से ‘ज़ुल्म’ की कहानियां गढ़ते हैं.’