Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

‘मिस्टर अटॉर्नी… यह बहुत दुखद है…’ CJI चंद्रचूड़ ने क्यों कहा ऐसा?

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपनी टिप्पणियों और सख्त आदेशों के लिए जाने जाते हैं. सुप्रीम कोर्ट में केसों की सुनवाई के दौरान कई बार उन्हें बेहद नाराज तो कई बार बेहद भावुक होते हुए भी देखा गया. ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार को भी सुप्रीम कोर्ट में दिखा, जब उन्होंने सरकार के सबसे बड़े वकील अटॉर्नी जनरल से कहा कि वह आज बेहद दुखी हैं. दरअसल प्रसिद्ध कानूनविद् और वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया और सीजेआई चंद्रचूड़ उनके ही निधन पर शोक प्रकट कर रहे थे.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी के सुप्रीम कोर्ट में आज की कार्यवाही शुरू करने पर उनसे कहा, ‘मिस्टर अटॉर्नी जनरल, हम फली एस नरीमन के निधन पर शोक जताते हैं. वह एक महान बुद्धिजीवी थे. यह बहुत दुखद है.’

कौन हैं फली एस नरीमन?
बता दें कि फली एस नरीमन हृदय संबंधी रोग सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनका जन्म 10 जनवरी 1929 को हुआ और उन्हें नवंबर 1950 को बंबई हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत किया गया था और 1961 में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया. उन्होंने 70 साल से अधिक वक्त तक वकालत की, जिसमें से शुरुआत में बंबई हाईकोर्ट और 1972 के बाद से सुप्रीम कोर्ट में वकालत की.

नरीमन को मई 1972 में भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया. उन्होंने 26 जून 1975 को आपातकाल लागू होने के एक दिन बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने लंबे और शानदार कानूनी करियर में नरीमन ने भोपाल गैस त्रासदी मामला, टीएमए पाई मामला, जयललिता के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति का मामला और राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्त आयोग के चर्चित मामले समेत कई अहम मुकदमों की पैरवी की.

पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रसिद्ध कानूनविद् फली एस नरीमन के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों तक न्याय सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘फली नरीमन उत्कृष्ट विधि विशेषज्ञों और बुद्धिजीवियों में से थे. उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों तक न्याय सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कर दिया. मैं उनके निधन से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नरीमन के निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि नरीमन ने संविधान की पवित्रता और नागरिक स्वतंत्रता को बनाए रखने की दिशा में कई पीढियां को प्रेरित किया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: CJI, DY Chandrachud, Supreme Court

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *