उमरिया4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राहुल शहडोल से उमरिया सड़क मार्ग से पहुंचे। रास्ते में महुआ बीन रही महिलाओं से बात की। उमरिया से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में महुआ बीने। वे शहडोल से उमरिया जा रहे थे। रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते देख काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की। राहुल ने कुछ महुए बीने और चखकर भी देखा। चखकर उन्होंने कहा- नॉट बैड।
राहुल सोमवार को चुनावी सभा करने शहडोल आए थे। उन्होंने इन