कोलकाता/नई दिल्ली47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता महुआ मोइत्रा का दावा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी CBI चुनाव प्रचार में बाधा पहुंचा रही है। महुआ ने चुनाव आयोग (EC) को चिट्ठी लिखी है, इसके मुताबिक CBI लोगों में उनके खिलाफ नकारात्मक धारणा बनाने का काम कर रही है।
TMC ने महुआ को पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। महुआ को सवाल के बदले पैसे (कैश फॉर क्वेरी) मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने दोषी पाया था, जिसके बाद बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया था।
महुआ ने चुनाव आयोग को ये चिट्ठी लिखी
जांच एजेंसी राजनीतिक इशारों पर नाच रही है- महुआ
महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग के लिखे लेटर में लिखा- CBI मुझे परेशान और मेरे चुनाव अभियान को दबाने की कोशिश कर रही महुआ ने ये भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ने उनके चुनाव ऑफिस समेत कई जगहों पर अवैध रूप से छापा मारा।
महुआ के मुताबिक, यह बताने की जरूरत नहीं है कि CBI के इस तरह के बदनामी भरे अभियान ने अन्यायपूर्ण तरीके से मेरे राजनीतिक विरोधियों को मजबूत किया है। CBI ने कार्रवाई के लिए जो टाइमिंग और कार्यप्रणाली तय की, उससे पता चलता है कि जांच एजेंसी राजनीतिक इशारों पर नाच रही है।
मेरा आग्रह है कि जब आचार संहिता लगी हुई है, तब केंद्रीय एजेंसियों के लिए जांच की गाइडलाइंस तय होनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें…
पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के घर CBI का छापा:लोकपाल के आदेश के बाद कैश फॉर क्वेरी केस में एक्शन, इसी मामले में गई थी सांसदी
TMC नेता महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित घर पर CBI ने शनिवार (23 मार्च) को छापा मारा। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी केस) के आरोपों को लेकर CBI की टीम उनके घर पर सर्चिंग कर रही है। इसी केस में महुआ की 8 दिसंबर 2023 को सांसदी गई थी। पूरी खबर पढ़ें…