Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

महिला CEO की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ी: पति ने पूछा- बेटे को क्यों मारा, सूचना बोली- सब तुम्हारी वजह से हुआ

पणजी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गोवा की कैलंगुट पुलिस 12 जनवरी को सूचना को होटल में ले गई, जहां बच्चे का 6 जनवरी को मर्डर हुआ था। - Dainik Bhaskar

गोवा की कैलंगुट पुलिस 12 जनवरी को सूचना को होटल में ले गई, जहां बच्चे का 6 जनवरी को मर्डर हुआ था।

गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में जेल में बंद स्टार्टअप कंपनी की CEO रही सूचना सेठ की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी गई है। गोवा की कैलंगुट पुलिस की मांग पर पणजी की एक कोर्ट ने महिला की कस्टडी बढ़ाई है।

कैलंगुट पुलिस ने हत्या के मामले को सिलसिलेवार समझने और ज्यादा सबूत जुटाने के लिए यह कस्टडी मांगी है। इसके अलावा बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनके पति वेंकट रमन का DNA टेस्ट भी पुलिस ने तय कर रखा है।

इससे पहले 13 जनवरी को कैलंगुट पुलिस स्टेशन में सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रमन का आमना सामना हुआ। पुलिस ने दोनों को एक-साथ बैठाकर पूछताछ की। 15 मिनट की पूछताछ में पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई।

इस दौरान पति रमन ने पूछा- बेटे को क्यों मारा? इस पर सूचना ने कहा मैंने उसे नहीं मारा, सब तुम्हारी वजह से हुआ। रमन ने पूछा- तुमने नहीं मारा तो फिर किसने मारा? इस पर सूचना चुप हो गई और कुछ नहीं कहा।

रमन ​​​​​शनिवार को ​अपना बयान दर्ज कराने के लिए अपने वकील के साथ गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। बेटे के मर्डर के वक्त वे इंडोनेशिया में थे। पुलिस से बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वे 9 जनवरी को भारत आए और 10 जनवरी को बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार किया।

सूचना ने सीन रीक्रिएशन के वक्त पूरी घटना बताई
गोवा पुलिस ने बताया कि सूचना सेठ के स्टेटमेंट के आधार पर शुक्रवार (12 जनवरी) को डेढ़ घंटे तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस सूचना को होटल के उस कमरे में ले गई, जहां वह अपने बेटे के साथ ठहरी थी।

क्राइम सीन रीक्रिएशन के वक्त सूचना ने अपने चार साल के बेटे के मर्डर से जुड़ी कुछ बातें पुलिस के साथ शेयर कीं। उसने बताया कि गोवा के होटल के कमरे में उसका बेटा कहां सोया था, उसका सूटकेस कहां रखा था और उसने सूटकेस में अपने बेटे की लाश कैसे रखी थी।

उसने यह भी बताया कि बेटे की मौत के बाद उसने कैसे चाकू से अपनी कलाई काटी और सुसाइड करने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि सूचना ने बेंगलुरु से गोवा के लिए एकतरफा फ्लाइट टिकट बुक कराया था। शायद उसका इरादा सड़क के रास्ते ही लौटने का था।

पति का वकील बोला- सूचना को सजा मिले या बेल, फर्क नहीं पड़ता
सूचना के पति के वकील अजहर मीर ने शनिवार (13 जनवरी) को मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि कपल के बीच पिछले एक साल से बेंगलुरु के एक फैमिली कोर्ट में बच्चे की कस्टडी की लड़ाई चल रही थी। कोर्ट ने पिता को बच्चे से फोन या वीडियो कॉल के जरिए बात करने की इजाजत दी थी।

नवंबर 2023 में कोर्ट ने पिता को बच्चे से हर रविवार घर पर मिलने की इजाजत दी थी। हालांकि, सूचना ने कहा था कि पिता को अपने बेटे से किसी कैफे में मिलना चाहिए। वेंकट 7 जनवरी यानी रविवार को बेटे से मिलना वाला था।

वेंकट 7 जनवरी को सुबह 10 बजे सूचना के घर गए और 11 बजे तक इंतजार किया। उन्होंने सूचना को एक मैसेज भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पिछले 5 रविवार से वेंकट को उसके बच्चे से मिलने नहीं दे रही थी।

वकील अजहर ने कहा कि वेंकट अपने बेटे के लिए जान भी दे सकता था। उसे अपने बच्चे के लिए न्याय नहीं चाहिए, जो अब इस दुनिया में नहीं है। सूचना को सजा हो या बेल मिले, इससे रमन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

कर्नाटक के बेंगलुरु में हरिश्चंद्र घाट पर बुधवार (10 जनवरी) को सूचना सेठ के पति ने चार साल के अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में हरिश्चंद्र घाट पर बुधवार (10 जनवरी) को सूचना सेठ के पति ने चार साल के अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया।

सूचना के बैग से नोट मिला, इसमें लिखा- पति को बच्चा नहीं दे सकती
पुलिस को सूचना के बैग से टिश्यू पेपर पर लिखा एक नोट भी मिला है। इसमें लिखा है- मेरे बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट और मेरे हसबैंड दबाव बना रहे हैं। मेरा हसबैंड हिंसक है। मैं उसे एक दिन के लिए भी अपना बच्चा नहीं दे सकती।

पुलिस ने बताया कि टिश्यू पेपर पर आईलाइनर या काजल पेंसिल से नोट लिखा गया है। सूचना ने नोट लिखकर उसे फाड़ दिया था। पुलिस ने टिश्यू पेपर के टुकड़े को जोड़कर उसमें लिखा मैसेज पढ़ा।

पुलिस का मानना है कि यह एक सुसाइड नोट हो सकता है, क्योंकि सूचना ने बेटे की हत्या के बाद अपने हाथ की नस काट ली थी। पुलिस ने होटल के कमरे से चाकू, तौलिया, तकिया और एक लाल बैग जब्त किया है।

6 जनवरी को सूचना ने पति को मैसेज कर बेटे से मिलने को कहा था
सूचना अपने पति वेंकट रमन से अलग रह रही थी। दोनों के तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। बच्चे की कस्टडी सूचना के पास थी और कोर्ट ने वेंकट को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सूचना ने 6 जनवरी को अपने पति को मैसेज किया था कि वह अगले दिन बेटे से मिल सकता है। हालांकि 7 जनवरी को जब वह बेटे से मिलने पहुंचा तो पता चला कि मां-बेटा बेंगलुरु में नहीं हैं। इसके बाद वेंकट रमन उसी दिन इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया।

गोवा के होटल मैनेजर ने बताया कि सूचना ने 6 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए एडवांस में कमरा बुक किया था। लेकिन, 7 और 8 जनवरी की दरम्यानी रात 12:30 बजे उसने अचानक चेक-आउट कर लिया। इससे पहले उसने दिन में बेटे के लिए दो कफ सिरप की बोतल भी रिसेप्शन से ऑर्डर की थीं।

सूचना सेठ और वेंकट रमन की 2010 में शादी हुई थी। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई।

सूचना सेठ और वेंकट रमन की 2010 में शादी हुई थी। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई।

सूचना को पति और उसके बच्चे का मिलना पसंद नहीं था
सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले। सूचना ने अगस्त 2022 में पति पर अगस्त में घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था। उसने कहा था- पति मेरा और मेरे बेटे का शारीरिक शोषण करता है।

सूचना ने दावा किया था कि उसके पति की सालाना इनकम 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। उसने गुजारा भत्ते के तौर पर पति से हर महीने 2.5 लाख रुपए की मांग की थी।

घटना के वक्त सूचना का पति वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) में था। गोवा पुलिस की सूचना पर वे 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग आए। वेंकट ने बुधवार (10 जनवरी) को बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार किया।

महिला के एक्स हसबैंड वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) से कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंचे।

महिला के एक्स हसबैंड वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) से कर्नाटक के चित्रदुर्ग पहुंचे।

सूचना AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल
सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। उसके पास डेटा साइंस और AI में काम करने का 12 साल का अनुभव है।

सूचना साल 2021 में AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल थी। इसके अलावा वह डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो रह चुकी है।

ये खबरें भी पढ़ें…

पुलिस बोली- महिला CEO ने बच्चे का मर्डर प्लान किया: होटल में कफ सिरप की हैवी डोज दी, पोस्टमॉर्टम में दम घुटने से मौत की बात

गोवा पुलिस ने सूचना को मंगलवार (9 जनवरी) को गिरफ्तार किया। उसे पणजी के मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

गोवा पुलिस ने सूचना को मंगलवार (9 जनवरी) को गिरफ्तार किया। उसे पणजी के मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या प्लान की थी। इसी प्लानिंग के तहत 39 साल की सूचना अपने बेटे को लेकर गोवा आई और होटल रूम में उसका मर्डर किया। गोवा पुलिस ने मर्डर के दो दिन बाद बुधवार को इस बात की आशंका जाहिर की है।

गोवा पुलिस के मुताबिक, जिस होटल के कमरे में महिला रुकी हुई थी, वहां से कफ सिरप की दो खाली बॉटल्स बरामद हुई हैं। पुलिस को शक है कि मर्डर से पहले सूचना ने अपने बेटे को कफ सिरप की हैवी डोज दी होगी। पूरी खबर पढ़ें…

महिला CEO ने 4 साल के बेटे की हत्या की: गोवा से शव लेकर बेंगलुरु जाते समय गिरफ्तार, होटल में खून मिलने से खुलासा

बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। गोवा पुलिस की जानकारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

उसके बैग से बेटे की बॉडी बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सूचना ने पहले होटल में अपने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला, इसके बाद धारदार हथियार से अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *