भारत की राजनीति में महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका होती है. 48 लोकसभा सटों वाले महाराष्ट्र में राजनीति लगातार बल खाती जा रही है. उत्तर प्रदेश के बाद सभी की निगाहें महाराष्ट्र पर टिकी होती हैं. लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद भी यहां गठबंधनों में सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच उलझा हुआ है. सभी दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं. बीजेपी समर्थित महायुति और इंड़ी समर्थित महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सामने नित नई समस्याएं आ रही हैं.
महाराष्ट्रे में इस समय महायुति गठबंधन की सत्ता है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना, अजित पवार गुट और अन्य सहयोगी दल शामिल हैं. महायुति के सभी दल सीट बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े हुए हैं. समस्या यह है कि किसे खुश किया जाए और किसे नाराज. इसका सीधा असर लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा. महाराष्ट्र में 5 चरणों में चुनाव होंगे.
एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना भी महायुति में सम्मान जनक सीटें मांग रही है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट की टीम महायुति में कम से कम 15-16 सीट मांग रही है. फिलहाल शिंदे गुट के महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सांसद हैं. और इस समय शिंदे गुट 2-3 सीट और ज्यादा मांग रही है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार महाराष्ट्र में 28 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. शिंदे की शिवसेना 15 और अजीत पवार की एनसीपी 4 तथा एमएनएस को एक सीट मिल सकती है महायुति में.
वही दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में उद्धव गुट 24 सीट मांग रहा है. पर कांग्रेस और शरद पवार गुट 21 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं है. महाविकास आघाड़ी में वंचित बहुजन आघाड़ी भी पर अपनी जिद पर अड़ी है और वह 12 सीट से ज्यादा की मांग कर रही है. इसकी वजह से महाविकास आघाड़ी में सीटों को लेकर पेंच फंसा है.
5 चरणों में लोकसभा चुनाव
48 सांसदीय सीटों वाले महाराष्ट्र में पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब यहां पांच दिन मतदान होगा. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर और पांचवे चरण 20 मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा. 2019 में यहां 4 चरणों में वोटिंग हुई थी. समूचा महाराष्ट्र कोंकण, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र में बंटा हुआ है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Eknath Shinde, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Maharashtra News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 20:48 IST