दिल्ली/कोलकाता4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में 5 जनवरी को ED की टीम TMC नेता के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान भीड़ ने जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बंगाल सरकार की याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। बंगाल सरकार ED टीम पर हमले की जांच CBI से कराने पर रोक की मांग कर रही है। बंगाल सरकार ने याचिका में कहा कि इस मामले की जांच SIT कर रही है। पुलिस पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
जस्टिस संजीव खन्ना ने बंगाल सरकार से कहा कि हम आपकी एप्लीकेशन CJI को भेज रहे हैं और वो ही याचिका की लिस्टिंग पर फैसला लेंगे। बंगाल सरकार ने कहा- CBI चाहती है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का तुरंत पालन किया जाए।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को शेख शाहजहां के केस की जांच CBI को सौंप दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि शेख शाहजहां को तुरंत सीबीआई के हवाले किया जाए। साथ ही केस से जुड़े सभी दस्तावेज भी तुरंत सौंपे जाएं।
पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले में 5 जनवरी को ED की टीम TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे।
2 घंटे के इंतजार के बावजूद नहीं मिली CBI को कस्टडी
शेख शाहजहां की ये तस्वीर 29 फरवरी की बशीरहाट कोर्ट की है। तब उसे 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 5 मार्च को शाहजहां शेख की कस्टडी CBI को नहीं मिली। केंद्रीय जांच एजेंसी बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर से 2 घंटे के इंतजार के बाद खाली हाथ लौट गई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को शाम 4.30 बजे तक शेख को CBI को हैंडओवर करने के आदेश दिए थे। शाम 4:40 बजे CBI की टीम उसे लेने के लिए भवानी भवन पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची।
संदेशखाली से बसों और नावों से पीएम की रैली में जा रही महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं, वे बारासात में रैली करेंगे। बारासात की संदेशखाली से दूरी करीब 80 किलोमीटर है। संदेशखाली से महिलाएं नावों और बसों के जरिए प्रधानमंत्री की रैली में जा रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इन महिलाओं से मिलेंगे और उनकी शिकायतें सुनेंगे।
शाहजहां और उसके दो साथियों पर महिलाओं से गैंगरेप का आरोप
संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहां फरार था।