हाइलाइट्स
बिना परमिशन के हो रही थी जनसभा, अचानक पहुंच गई भारी संख्या में पुलिस.
सभा को किया स्थगित, मेयर के घर के पास खड़े-खड़े प्रत्याशी का हुआ स्वागत.
गया. बिहार के गया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की सभा बैरागी मोहल्ले में नहीं हो सकी. जबकि मंच भी सजा था, कुर्सियां भी लगी थी और बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे. यही नहीं कुमार सर्वजीत के स्वागत के लिए बड़ी-बड़ी भारी भरकम मालाएं भी लोग लेकर सभा स्थल पहुंचे थे, लेकिन अचानक कुमार सर्वजीत की चुनावी सभा रोक दी गई और सभा स्थगित करनी पड़ी.
बताया जाता है कि बिना परमिशन के ही बैरागी मोहल्ले में मेयर गणेश पासवान के घर के समीप सभा की जा रही थी. सभा की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई. साथ ही मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए और सभा को बंद कराया गया. इसके बाद सभा के समीप मेयर के घर के बाहर ही मजमा लगा, जहां प्रत्याशी कुमार से सर्वजीत को बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया गया और वहां पर फूलों से भी स्वागत किया गया.
वहीं. जब कुमार सर्वजीत यह पूछा कि आपकी चुनावी सभा पर प्रशासन ने रोक लगा दी क्या? तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जब मैं यहां आया तो स्वागत की भव्य तैयारी देख मैंने लोगों से सभा करने से मना कर दिया. हमने लोगों से यह कहा कि प्रशासन चुनाव के दौरान इस तरह की अनुमति नहीं देता है, इसलिए सभा नहीं हो सकी.
उन्होंने कहा कि गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान की मां से यहां आशीर्वाद लेने आया था, लेकिन लोगों का उमंग इतना जबरदस्त था कि उन्होंने हमारे आगमन को एक सभा का रूप दे दिया था, जिसे मैंने सख्ती से मना कर दिया.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 17:53 IST