Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भास्कर अपडेट्स: ड्रग्स तस्करी मामले को लेकर तमिलनाडु में 20 से ज्यादा जगहों पर ED की रेड, इसमें पूर्व DMK नेता जाफर सादिक भी आरोपी

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Uttarakhand Tarsem Singh Case | MP Delhi UP Mumbai News

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तमिलनाडु केचेन्नई समेत 20 से ज्यादा जगहों पर ED ने मंगलवार सुबह छापा मारा है। ED इंटरनेशनल ड्रग तस्करी केस को लेकर सर्चिंग कर रही है। इस केस में पूर्व DMK नेता जाफर सादिक भी आरोपी है। ED ने उनके खिलाफ केस मार्च में दर्ज किया था। इससे पहले जाफर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार भी किया था। उन पर ड्रग्स तस्करी को लेकर 2 बार 7-7 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन करने का आरोप है।

आज की अन्य बड़ी खबरें..

देश का पहला प्राइवेट सब-मीटर रिजॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट टाटा कंपनी ने लॉन्च किया

देश का पहला प्राइवेट सब-मीटर रिजॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट टाटा कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग 7 अप्रैल को अमेरिका के फ्लोरिडा में एलन मस्क के स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से कैनेडी स्पेस सेंटर हुई। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह सैटेलाइट एक एमेजिंग इमेजिंग सैटेलाइट है और यह सही क्लास में पहुंच गया है।.

हरिद्वार के बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, शूटर अमरजीत सिंह की एनकाउंटर में मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को हुई हत्या के आरोपियों की उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस से सोमवार रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शूटर अमरजीत सिंह को हरिद्वार के कलियर रोड और भगवानपुर के बीच मुठभेड़ में मौत हुई है। वहीं, दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। अमरजीत सिंह उर्फ ​​बिट्टू के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूरी खबर पढ़ें…

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जम्मू कश्मीर के शोपियां ने एक आतंकवादी ने टैक्सी ड्राइवर पर फायरिंग की, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक आतंकवादी ने सोमवार रात एक टैक्सी ड्राइवर पर फायरिंग की। गोली लगने से ड्राइवर घायल हो गया, जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब्त किया गया 4.81 करोड़ कीमत का गोल्ड, 6 गिरफ्तार

मुंबई में कस्टम विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4.81 करोड़ रुपए का 8.1 KG गोल्ड जब्त किया है। साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 7-8 अप्रैल को के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, लोग कपड़ों और निजी अंगों में सोना छुपाकर लाए थे।

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *