Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भारत के बाद जापान ने भी रचा इतिहास, चांद पर लैंड करने वाला 5वां देश बना

नई दिल्‍ली. जापान का मून मिशन चंद्रमा पर सफलता के साथ लैंड कर गया है. अमेरिका, रूस, चीन और भारत के बाद जापान अब चंद्रमा पर उतरने वाला पांचवां देश बन गया है. जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि उसके स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून (SLIM) ने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की है. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने लक्ष्य के 100 मीटर (328 फीट) के भीतर मून स्नाइपर नामक प्रोब की लैंडिंग का प्रयास किया है. जापान की स्पेस एजेंसी ने कहा है कि यह सत्यापित करने में एक महीने तक का समय लगेगा कि एसएलआईएम ने सटीक लक्ष्य हासिल कर लिए हैं या नहीं.

Tags: Japan News, Mission Moon, Space news

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *