धर्मशाला3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करते खिलाड़ी।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होगा। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) तैयारियां पूरी कर चुकी है। मैच देखने के लिए दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमियों के धर्मशाला पहुंच रहे हैं और इसकी वजह से मंदी से गुजर रहे टूरिज्म कारोबार को पंख लगने शुरू हो गए हैं। टूरिस्ट के लिहाज से मार्च का महीना ऑफ सीजन में आता है, लेकिन टेस्ट मैच के कारण धर्मशाला के होटल्स में बुकिंग बढ़ गई है।
दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट्स के टिकट भी 5 गुना तक महंगे हो गए