Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बीजेपी ने 12 राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी चुने: ओ.पी धनखड़ को दिल्ली का प्रभारी बनाया, महाराष्ट्र का जिम्मा डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपा

  • Hindi News
  • National
  • BJP Released The List Of Election In charges And Co in charges Of 12 States

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के नाम शामिल हैं। कुल 18 नाम हैं। जिनमें 10 प्रभारी और 8 सह-प्रभारियों के नाम शामिल हैं।

दिल्ली से ओ.पी धनखड़ को प्रभारी बनाया गया है। डॉ. अलका गुर्जर को दिल्ली का सह-प्रभारी बनाया गया है। महाराष्ट्र का प्रभार सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपा गया है। साथ ही यहां दो सह-प्रभारी बनाए गए हैं, जिसमें निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया के नाम शामिल हैं।

भाजपा ने राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी चुने, लिस्ट देखें

MP के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी: पीएम मोदी और 7 केंद्रीय मंत्री समेत 6 राज्यों के सीएम करेंगे प्रचार

बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नाम वाली इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 7 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित 6 राज्यों के मुख्यमंत्री भी एमपी में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।

मध्यप्रदेश से सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे बड़े नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं प्रदेश सरकार के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।

खास बात ये है कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है। पूरी खबर पढ़ें

BJP की सातवीं लिस्ट जारी, 2 नामों का ऐलान: अमरावती से नवनीत राणा, चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को टिकट

2019 लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

2019 लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में दो राज्यों के दो कैंडिडेट का नाम है। महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया गया है। वहीं दूसरा नाम गोविंद करजोल का है, जो कर्नाटक के चित्रदुर्ग से चुनाव लड़ेंगे।

अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने तेलगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। 2019 में महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। 2014 में उन्होंने राकांपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह निर्दलीय इस सीट से खड़ी हुई थीं।

लोकसभा चुनाव के लिए BJP अब तक 7 लिस्ट में 407 नामों का ऐलान कर चुकी है। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *