न्यू ऑरलियन्स. बिहार में जब 2016 में शराब बंदी की गई तो थानों के मालखानों में जब्त की गई शराब का स्टॉक रखा गया था. साल भर शराब के स्टॉक में कमी होने को लेकर जब पटना के एसएसपी ने थानेदारों से सवाल किया तो उसका एक दिलचस्प जवाब आया. ज्यादातर थानेदारों ने इसके लिए चूहों को जिम्मेदार बताया था, जो मालखाने में घुसकर पुलिसवालों की नाक के नीचे शराब पी जाते थे. कुछ इसी तरह का मामला अब अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में सामने आया है. जहां चूहों ने ने पुलिस स्टेशन में जब्त करके सबूत के लिए रखा गया गांजा उड़ाने का काम किया है.
इस तरह देखा जाए तो बिहार से लेकर अमेरिका तक पुलिस स्टेशन और चूहे एक जैसे ही हैं. न्यू ऑरलियन्स पुलिस प्रमुख ने कहा है कि जो चूहे पुलिस मुख्यालय की खस्ताहाल इमारत के सबूत कक्ष में घुसने में कामयाब रहे, वे जब्त किए गए गांजा को खा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक के मुताबिक न्यू ऑरलियन्स में पुलिस विभाग का पुराना ऑफिस इतने जर्जर और कीड़े-मकौड़ों से भरा हुए है कि चूहे सबूत के लॉक-अप रूम में घुसने में कामयाब हो जाते हैं. पुलिस चीफ ने कहा कि चूहे पुलिस सबूत कक्ष से गांजा खाते हैं और वे सभी नशे में हैं.
न्यू ऑरलियंस की पुलिस अधीक्षक ऐनी किर्कपैट्रिक
पुलिस विभाग की इमारत में भीषण गंदगी
उन्होंने नगर परिषद के सदस्यों से कहा कि पुलिस इमारत में गंदगी बताए जाने की सीमा से बाहर है. पुलिस चीफ किर्कपैट्रिक ने कहा कि अधिकारियों के डेस्क पर चूहों का मल पाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस इमारत में पुलिस विभाग 1968 से मौजूद है, उसको फफूंद और तिलचट्टों ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं ऑर्किन पेस्ट कंट्रोल के वैश्विक तकनीकी निदेशक रॉन हैरिसन ने कहा कि उन्होंने चूहों के गांजा खाने के बारे में पहले नहीं सुना है. जब वे ऐसा करते हैं तो वे किस स्थिति से गुजरते हैं. उन्होंने बताया कि वे मनुष्यों के समान प्रभावों का अनुभव कर सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह किस रूप में था.
चूहे भी कुछ-कुछ इंसानों जैसे
नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर राष्ट्रीय संस्थान के अनुसार, कई लोगों को नशीली दवाओं से आराम और उत्साह का अनुभव होता है, साथ ही इंद्रियों में भी बदलाव आता है. चूहे के जीवविज्ञान को समझने वालों के मुताबिक वे कुछ हद तक इंसानों के जैसे होते हैं. इससे लगता है कि वे जिस मात्रा में गांजा खाते हैं, उसके आधार पर कुछ हद तक मनुष्यों के अनुभव के समान महसूस करते होंगे.
.
Tags: America News, Marijuana, World news, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 18:11 IST